आईपीएल सीजन 15 का 59 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन इस मैच में उसके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और टीम मात्र 97 रनों पर सिमट गई।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।
DRS का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ
इस मैच की शुरुआत में पहले दो ओवर तक डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया गया जिसका खामियाजा चेन्नई के बल्लेबाज़ों को भुगतना पड़ा। चेन्नई ने पहले दो ओवर में ही 3 विकेट खो दिए थे जिसमें डेवोन कोनवे और रॉबिन उथप्पा के विकेट भी शामिल थे और दोनों बल्लेबाज डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सके।
अगर वे डीआरएस का इस्तेमाल करते तो चेन्नई की हालत ऐसी नहीं होती जेसी कल हुई थी।
इस वजह से नहीं हुआ डीआरएस का इस्तेमाल
इस मैच में शुरुआत में मुंबई में बिजली काटी गई थी जिसकी वजह से ब्रॉडकास्टर्स को डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सके।डीआरएस के लिए जरूरी मशीनों जैसे अल्ट्राएज आदि को चलाने के लिए लाइट की आवश्यकता होती है।
जब दो ओवर समाप्त हुए तब जाकर डीआरएस उपलब्ध हुआ इस दौरान कमेंटेटर्स ने भी कहा कि अब डीआरएस उपलब्ध है।
वीरू ने ब्रॉडकास्टर्स को लताड़ा
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी डीआरएस मामले पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि आईपीएल इतनी बड़ी लीग है तो इसमें जनरेटर का यूज क्यों नहीं हुआ।क्या जनरेटर सिर्फ स्टेडियम की लाइट्स के लिए हैं।यह बीसीसीआई के लिए बहुत सीरियस मामला है।उन्होनें यह भी कहा कि अगर शुरुआत में इसका उपयोग नहीं हुआ तो पूरे मैच में इसका उपयोग नहीं करना था इससे चेन्नई को नुकसान हुआ।मुंबई अगर पहले खेलती तो उसे भी इसका नुकसान होता।
Write a Comment