आईपीएल का 59 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा कर अपनी इस सीजन तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। चेन्नई से मिले 98 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 16 ओवरों में मात्र 97 रनों के स्कोर पर सिमट गई।यह चेन्नई का आईपीएल में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भी चेन्नई का सबसे न्यूनतम स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही था तब 2013 में चेन्नई 79 रनों पर सिमट गई थी। चेन्नई की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे और मोईन अली का विकेट खो दिया। इसके बाद चेन्नई ने लगातार विकेट खोए हालांकि एक छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टिके रहे लेकिन उनको दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। धोनी 33 गेंदों में 36 रनों के साथ नाबाद रहे, उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े। ब्रावो 12 रनों के साथ दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से डेनियल सैम्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कुमार कार्तिकेय को दो विकेट मिले।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और उसने पावर प्ले में ही 33 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा सहित चार विकेट गंवा दिए। ईशान किशन और डेनियल सैम्स को मुकेश चौधरी ने पवेलियन भेजा जबकि रोहित शर्मा सिमरजीत सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन ने 48 रन जोड़कर मैच मुंबई इंडियंस के पक्ष में कर दिया।तिलक वर्मा 34 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं ऋतिक ने 18 रन बनाए। ऋतिक के आउट होने के बाद टिम डेविड ने मोईन अली के ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी ने 3 विकेट चटकाए।
सीएसके 97-10 (16 ओवर)
बल्लेबाजी: धोनी(सी)(विकेटकीपर),36(33) डीजे ब्रावो 12(15)
बॉलिंग:डेनियल सैम्स 3/16,कुमार कार्तिकेय 2/22
एमआई 103-5 (14.5 ओवर)
बल्लेबाजी:तिलक वर्मा 34(32),ऋतिक शौकीन 18(23) बॉलिंग: मुकेश चौधरी 3/23,सिमरजीत सिंह 1/22
मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीता
Write a Comment