Ads Area

IPL Final 2022, GT vs RR Highlights: Hardik Pandya के हरफनमौला प्रदर्शन ने Gujarat ने पहले ही सीजन में अपने नाम की ट्रॉफी, Rajasthan को 7 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा

IPL 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT)  ने अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने पहले सीजन में ही इतिहास रच दिया।संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था।गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद रहते ही केवल 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात ने पहले ही सीज़न जीती आईपीएल ट्रॉफी


हार्दिक की शानदार गेंदबाजी, राजस्थान की पारी लड़खड़ाई


इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। राजस्थान की शुरुआत हालांकि ठीक-ठाक रही थी लेकिन उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। उसकी तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉस बटलर ने बनाए। बटलर ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। यशस्वी जयसवाल ने 16 रनों का योगदान दिया वहीं कप्तान संजू सैमसन ,देवदत्त पादिक्कल और सिमरन हिट मायर इस मैच में नाकाम रहे और क्रमशः 14,2 और 11 रन ही बना पाए। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर जॉस बटलर और संजू सैमसन समेत 3 विकेट झटके। उनके अलावा साईं किशोर को दो विकेट मिले।

हार्दिक और गिल ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा


राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।इससे पहले की टीम इस झटके से उबर पाती मैथ्यू वेड 8(10) को चलता कर ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इस दौरान दोनों बल्लेबाज धीमा खेलते हुए नजर आए लेकिन दोनों ने यह मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने मात्र 19 गेंदों में 32 रन बनाए। उसकी तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गिल ने 43 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली ।कप्तान हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए। शुभमन गिल ने छक्का मारकर अपनी टीम को जिताया। राजस्थान की  तरफ से ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ने एक एक विकेट अपने नाम किया।


आरआर 130-9 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी: जोस बटलर 39(35),जायसवाल 22(16) बॉलिंग:हार्दिक पांड्या (सी) 3/17, साई किशोर 2/20

जीटी 133-3 (18.1 ओवर) 
बल्लेबाजी:शुभमन गिल 45(43), हार्दिक पांड्या (सी) 34 (30) 
बॉलिंग: ट्रेंट बोल्ट 1/14, युजवेंद्र चहल 1/20

गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad