Ads Area

Asia Cup 2022: जडेजा ने पलक झपकते ही कर दिया हांगकांग के बल्लेबाज को रन आउट


क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि अगर कोई टीम फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह fielding के जरिए भी मैच का पासा पलट सकती है।ऐसा ही कुछ देखने को मिला एशिया कप में ग्रुप ए के मैच के दौरान जब हांगकांग और भारत के बीच मैच खेला गया।इस मैच में भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया हालांकि हांगकांग में लड़ाई जरूर की लेकिन वह लक्ष्य को पार नहीं कर सके।

 Asia Cup 2022: जडेजा ने पलक झपकते ही कर दिया हांगकांग के बल्लेबाज को रन आउट 



जडेजा ने किया यह कारनामा 

कल मैच के दौरान एक घटना घटी जब दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फील्डर कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा ने फिर से अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए अपने रॉकेट throw से हांगकांग के कप्तान को रन आउट कर दिया। यह घटना पावर प्ले के आखिरी ओवर की है जब अर्शदीप ने इस ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल फेंक दी।

ये पढ़ें: जडेजा बने नंबर वन ऑलराउंडर


रन आउट किया ऐसे

 इस पर अफगानिस्तान के कप्तान ने सिंगल लेना चाहा लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज ने रन लेने से मना कर दिया। ऐसे में अफगानिस्तान के कप्तान को वापस आना पड़ा लेकिन जैसे ही वे क्रीज में वापस आ आ पाते उससे पहले ही जडेजा ने गेंद को थ्रो करते हुए गिल्लियां बिखेर दी। इस प्रकार से नो बॉल में टीम के लिए विकेट चटकाया। हालांकि यह पहली बार नहीं है,इससे पहले भी जडेजा ऐसे कई कारनामे कर चुके हैं।

बॉलिंग में भी किया कमाल

इतना ही नहीं बल्कि जडेजा ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया अपने रॉकेट थ्रो से रन आउट करने के बाद जडेजा ने खतरनाक दिख रहे हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात को चलता किया। अपने 4 ओवरों में मात्र 15 रन देते हुए 1 विकेट चटकाए।

भारत पहुंच गया है super 4 में

इसी के साथ भारत सुपर 4 में पहुंच गया है।इससे पहले भी जब 2018 में जब एशिया कप हुआ था तब भी भारत में सबसे पहले सुपर 4 में क्वालीफाई किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad