Mr आईपीएल Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिए सन्यास, विदेशी लीग में खेलते हुए आयेंगे नज़र
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास ले लिया है। अब वह किसी भी प्रकार की क्रिकेट में शामिल नहीं होंगे। गौरतलब है कि रैना ने 2020 में 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसी दिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने भी संयास ले लिया था।
धोनी आईपीएल में तो रैना थे क्रिकेट से बाहर
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने तो लगातार आईपीएल खेला, लेकिन सुरेश रैना को आईपीएल में नहीं चुना गया। 2020 में हुए कोविड के कारण आईपीएल के शुरू होने से ही भारत आ गए। इसके बाद 2021 में जब उन्होंने वापसी की तो वह ज्यादा रन नहीं बना पाए। इस वजह से 2022 में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया।
आईपीएल 2022 में कॉमेंटेटर के रूप में आए थे नजर
जब 2022 के आईपीएल के लिए नीलामी हो रही थी, तब सुरेश रैना के ऊपर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि पहले खबर आ रही थी कि चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना को अपने साथ जोड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि इसके बाद सुरेश रैना ने वापसी की, लेकिन कॉमेंटेटर के रूप में।सुरेश रैना ने पहली बार कॉमेंट्री का हाथ थामा और लोगों ने उनकी आवाज को पसंद भी किया।
प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो किया था पोस्ट
2022 के आईपीएल के बाद सुरेश रैना ने अपने परिवार के साथ समय बिताया और हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। प्रैक्टिस के दौरान देखा जा सकता था कि, वे चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए थे। जैसे ही यह वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी तो अफवाह उड़ने लगी कि सुरेश रैना 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लौटेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने आज संन्यास का ऐलान कर दिया।
सुरेश रैना ने संन्यास क्यों लिया?
सुरेश रैना ने संन्यास का ऐलान इसलिए भी किया क्योंकि वह इससे अब वह विदेशी लीग में खेल सकते हैं। आपको बता दें कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेलता है और अगर कोई खिलाड़ी खेलना भी चाहता है, तो उसे बीसीसीआई से सभी तरह के संबंध तोड़ने होते हैं। तभी वह बाहर की लीग जैसे BBl,PSL आदि में हिस्सा ले सकते हैं।
रोड सेफ्टी सीरीज खेलेंगे सुरेश रैना
संन्यास के बाद अब खबरें आ रही हैं कि सुरेश रैना रोड सेफ्टी सीरीज सीजन 2 में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। हालांकि रोड सेफ्टी सीरीज की टीम अनाउंस हो गई है जिसके कप्तान सचिन तेंदुलकर है।लेकिन अभी सुरेश रैना भी उस टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।
यह है सुरेश रैना के करियर के आंकड़े
सुरेश रैना के करियर की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 26.5 की औसत से 768 रन बनाए। वही वनडे इंटरनेशनल में सुरेश रैना ने 226 मैचों में 35.3 की औसत से 5615 रन बनाए और T20 अंतरराष्ट्रीय में सुरेश रैना 3 78 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 134.9स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए ।वहीं अगर सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो सुरेश रैना ने 2008 से 2022 तक आईपीएल खेला जिसमें उन्होंने 205 मुकाबले खेलकर 136.7 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए
Write a Comment