एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी हार के साथ भारतीय टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है वहीं श्रीलंका ने फाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम से मिले 174 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने कप्तान 10 दासून शनाका के शानदार फिनिश के दम पर 1 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी लेकिन मध्यक्रम रहा फेल
इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह उनका फैसला बहुत हद तक सही भी रहा क्योंकि भारतीय टीम के 13 रनों के स्कोर के अंदर श्रीलंका के गेंदबाजों ने केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट चटका दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने करियर का 31 वां अर्धशतक लगाते हुए 71 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि इसके बाद रोहित आउट हो गए। उनके आउट होने के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव (34 रन) पवेलियन लौट गए इसके बाद तो बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17- 17 रन बनाए तो दीपक हुडा ने इस मैच में निराश किया। अश्विन ने 1 छक्के के साथ भारतीय टीम को 173 रनों के स्कोर से तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से ने दिलशान मदुशंका 4 विकेट चटकाए वहीं करुणारत्ने और दसमा का को दो-दो विकेट मिले।
श्रीलंकाई ओपनरों ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को उसके उपद्रव कुसल मेंडिस और पथुम निसानका ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए वहीं पथुम निसानका ने भी 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने अगले 10 दिनों के अंदर अपने चार विकेट खो दिए। जिसके पीछे यजुवेंद्र चहल का हाथ था।
इसके बाद भानुका राजपक्षे (25*) और कप्तान दासून शनाका (33*) ने नाबाद साझेदारी की और भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चहल ने लिए चहल ने 3 विकेट चटकाए।
India 😢😢
जवाब देंहटाएंWrite a Comment