हैडलाइंस:
- कोहली ने बनाया आपने करियर का 71वां शतक और बने मैन ऑफ द मैच
- भूवनेश्वर कुमार ने भी की अपने टी 20 करियर की बेहतरीन गेंदबाजी
- चार ओवर में दिए मात्र 4 रन और चटकाए 5 विकेट
विराट कोहली ने आखिरकार 1020 दिनों के बाद शतक का सूखा खत्म किया और उनके शानदार 122 रनों के बाद भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने एशिया कप 2022 की सुपर 4 के मुकाबले में मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से हार थमा दी है। भारत से मिले 213 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान टीम आज विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने जीत के साथ एशिया कप के इस सफर को समाप्त किया।
कोहली का शानदार शतक, वहीं राहुल भी चमके
इस मैच में अफगानिस्तान में पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत ने कोहली का साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 87 रन जोड़े।
कोहली ने जड़ा शानदार शतक
इस साझेदारी के दौरान कोहली ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का 71 वां शतक जड़ा। विराट कोहली के बल्ले से यह शतक लगभग 3 साल बाद आया। कोहली ने शतक के बाद भी आक्रामक रुख अपनाए रखा। कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 122 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से दोनों विकेट फरीद अहमद ने चटकाए।
भुवनेश्वर कुमार के आगे नतमस्तक हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को बहुत भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती जबरदस्त झटके दिए। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने घातक गेंदबाजी जारी रखी और 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार की इसी गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने बैकफुट पर आ गई। उसकी तरफ से हालांकि इब्राहिम जादरान एक छोर संभाले रखा और 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा मुजीब उर रहमान 18 नैनो के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। भुवनेश्वर कुमार के 5 विकेट के अलावा दीपक हुड्डा,अर्शदीप सिंह और अश्विन को भी एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 212-2 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 122(61) ,केएल राहुल (सी)62(41)
बॉलिंग: फरीद अहमद 2/57, मुजीब 0/29
अफगानिस्तान 111-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: इब्राहिम जादरान 64(59),मुजीब उर रहमान 18(13)
बॉलिंग: भुवनेश्वर कुमार 5/4 ,दीपक हुड्डा 1/3
Write a Comment