श्रीलंका ने अपना विजय रथ जारी रखते हुए एशिया कप के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। हालांकि इस रिजल्ट से दोनों की टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है। यह उनके लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह था,जिसमें श्रीलंका ने बाजी मार। पाकिस्तान से मिले 122 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी
इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय बहुत हद तक सही हुआ क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।पहला विकेट 28 रनों पर गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ 35 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान दोनों बल्लेबाज खामोश नज़र आए और इसी दबाव के कारण वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। बाबर आजम ने 29 गेंदों का सामना करते करते हुए 30 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 26 रनों की उपयोगी पारी खेली और पाकिस्तानी टीम को 121 जनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की। हसरंगा ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए इसके अलावा महीश तिक्षणा ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन पथुम निसानका ने एक छोर संभाले रखा
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने 29 रनों के भीतर कुसल मेंडिस सहित तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भानुका राजपक्षे और पथुम निसानका ने 51 रन जोड़े। भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि इसके बाद भी आउट हो गए।इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान दासुन शनाका ने भी 21 रनों की तेज पारी खेली। इसी बीच पथुम निसानका ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया।निसानका 48 गेंदों में 55 रनों के साथ नाबाद रहे। उनके साथ वानिंदू हसारंगा ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।पाकिस्तान की तरफ से हरीश रावत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए वही मोहम्मद हसनैन ने भी 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 121-10 (19.1 ओवर)
बल्लेबाजी:बाबर आजम (c) 30(29), नवाज़ 26(18)
बॉलिंग: हसरंगा 3/21, महीश तिक्षणा 2/21
श्रीलंका 124-5 (17 ओवर)
बल्लेबाजी:पथुम निसानका 55(48),भानुका राजपक्षे 24(19)
बॉलिंग: हारिस रौफ 2/19 मोहम्मद हसनैन 2/21
Sri Lanka 🥰
जवाब देंहटाएंWrite a Comment