Ads Area

Aisa Cup 2022: PAK vs SL Final highlights: श्रीलंका ने छठी बार किया अपने नाम एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान के हाथ लगी निराशा




एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 40 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप को अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप जीता है।आखरी बार वे 2014 में एशिया कप के विजेता बने थे। इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 147 रनों पर सिमट गया और 23 रनों से मुकाबला हार गया।

राजपक्षे की हसरंगा और करुणारत्ने के साथ शानदार साझेदारियां


इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और उसने 58 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। कुसाल मेंडिस अपना खाता नहीं खोल सके। वहीं पिछ्ले मैच के हीरो पाथुम निसांका इस बार अच्छी पारी नही खेल सके।कप्तान दसुन शनाका और गुणाथिलका भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। 58 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदू हसरंगा के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। हसरंगा ने शानदार 36 रन बनाए। हसरंगा के आउट होने के बाद राजपक्षे ने चमिका करुणारत्ने के साथ मिलकर 54 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।राजपक्षे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों में 71 रन बनाए। इन दोनों के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 28 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रौफ ने 3 विकेट चटकाए वही इफ्तिखार अहमद को एक विकेट मिला।

बाबर सस्ते में आउट तो रिजवान और इफ्तिखार अहमद की धीमी पारियां


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फिर से सस्ते में निपट गए। बाबर मात्र 5 रन ही बना पाए। इसके बाद फखर जमान भी शून्य पर आउट हो गए। 22 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई लेकिन दोनों बल्लेबाज इस दौरान आक्रामक पारी नहीं खेल पाए। जहां रिजवान ने 49 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 55 रन बनाए तो इफ्तिखार अहमद भी 31 गेंदों में 32 रन ही बना पाए। आलम यह रहा कि इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज दबाव में आ गई और दबाव के बीच टीम ने लगातार विकेट खोए। इसी कारण से 147 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वानिंदु हसरंगा ने भी 3 विकेट लिए।



अब तक भारत ने जीते सबसे ज्यादा एशिया कप का खिताब,अब श्रीलंका दुसरे स्थान पर


बात करें एशिया कप के विजेताओं की तो इसमें भारत नंबर एक पर है। भारत ने अभी तक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। वही इस बार एशिया कप जीतने के बाद श्रीलंका दूसरे नंबर पर आ गई है। श्रीलंका ने इस बार छठी बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है जिसने अभी तक दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।


संक्षिप्त स्कोर:


श्रीलंका 170-6 (20 ओवर) 


बल्लेबाजी: राजपक्षे 71(45), हसरंगा 36(21) 
बॉलिंग: हारिस रौफ 3/29, इफ्तिखार अहमद 1/21

 पकिस्तान 147-10 (20 ओवर) 


बल्लेबाजी: मोहम्मद रिजवान (wk) 55(49),इफ्तिखार अहमद 32(31) 
बॉलिंग: प्रमोद मदुशन 4/34, वानिंदु हसरंगा 3/27

परिणाम: श्रीलंका 23 रन से जीता



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad