ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है तो वही रविंद्र जडेजा, जो एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। खबरों के अनुसार जडेजा को ठीक होने में 4 से 5 महीने का वक्त लग सकता है। रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को दी गई है।
पंत और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर, अश्विन और हुडा भी शामिल
जो भारतीय टीम 2021 का T20 वर्ल्ड कप खेली थी,उसी टीम के ऊपर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। एशिया कप में चोटिल होने के कारण नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों की वापसी हो गई है। केएल राहुल को उपकप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है। वही दीपक हुडा को भी मौका दिया गया है।इसके अलावा टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में 2 विकेट कीपर शामिल किए गए हैं। ऑलरांडर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह मिली है।
मोहम्मद शमी समेत रवि बिश्नोई स्टैंडबाई में शामिल
टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना गया है। स्टैंडबाई खिलाड़ियों में मुख्य नाम मोहम्मद शमी का है, जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि उनको वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन जब वर्ल्ड कप के दौरान कोई चोटिल होगा तभी मोहम्मद शमी को खिलाया जाएगा।एशिया कप के पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले रवि बिश्नोई को भी स्टेट बाय के रूप में रखा गया है।इसके अलावा दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी स्टैंडबाय खिलाडियों का हिस्सा है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।
Write a Comment