इस सप्ताह क्रिकेट में बहुत कुछ हुआ जहां श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप जीत कर फिर से पुरानी यादों को जिंदा कर दिया। वही इस हफ्ते कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया।
इन खिलाड़ियों ने कहा क्रिकेट को अलविदा
तो इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने किसी particuler फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
चलिए जानते हैं वह खिलाड़ी कौन से हैं।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड वर्ष के कप्तान एरोन फिंच (Aron Finch) ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिंच ने अपनी खराब फॉर्म के चलते ओडीआई क्रिकेट को विराम दे दिया। एरोन फिंच हालांकि T20 में टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे और इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैं अपनी टीम के लिए ताज का बचाव करेंगे।फिंच के एकदिवसीय मैचों के आंकड़े की बात करें तो फिंच ने 2013 में अपना एकदिवसीय मैच मैं डेब्यू किया था तब से फिंच ने 146 मैचों में 38.9 की औसत से 5406 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 87.7 का रहा। इस दौरान फिंच ने 17 शतक और 30 अर्धशतक भी जमाए।
रॉबिन उथप्पा
अपने समय के खतरनाक बल्लेबाज रहे और पिछले सीज़न तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। रॉबिन उथप्पा 2007 के टी 20 में चैम्पियन बनी भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी थे। उथप्पा के करियर की बात करें तो वे भारत की तरफ से सिर्फ वनडे और टी 20 ही खेल पाए। उथप्पा ने 2006 से 2015 तक एक दिवसीय क्रिकेट खेला जिसमें उनको 46 मैच खेलने को मिले। 46 मैचों में उथप्पा ने 25.9 की औसत से 234 रन बनाए।वही T20 में उन्होंने 2007 में डेब्यू किया और 2015 में अपना आखिरी T20 मुकाबला खेला। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 118 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए। उथप्पा का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा। उथप्पा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ,कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला। उन्होंने आईपीएल में कुल 205 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने लगभग 5000 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.3 का रहा और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का खिताब जीता।
ईश्वर चंद्र
ईश्वर चंद( Ishwar Chandra) भी भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने इस सप्ताह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ईश्वर चंद्र मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने आईपीएल भी खेला। वो भारतीय टीम में जगह तो बनाने में कामयाब हुए जब उनको 2014 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट और एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि इंडिया A के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।2012 के रणजी ट्रॉफी के वे leading wicket taker थे। उन्होंने आईपीएल में कुल 25 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 7.67 की इकोनॉमी और 32.8 की औसत से 18 विकेट लिए। वहीं लिस्ट A में 75 मुकाबले खेले जिसमें 25.9 की औसत से 263 विकेट चटकाए।
दोस्तों आपका favourite प्लेयर कौन है। कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Write a Comment