Highlights:
- हार्दिक पांड्या ने बनाया अपना दूसरा टी20 अंतराष्ट्रीय अर्धशतक
- उमेश यादव की 4 साल बाद हुई टी20 अंतराष्ट्रीय में वापसी
- कैमरून ग्रीन बने मैन ऑफ द मैच
- 23 सितंबर को खेला जाएगा अगला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाएगा। भारत से मिले 209 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर 211 रन बना दिए और मैच जीत लिया।
पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, केएल राहुल भी चमके
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद कोहली भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे। 2 विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ 68 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली, हालांकि वह 4 रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए। सूर्य ने 25 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पांड्या ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा। पांड्या ने मात्र 30 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। पांड्या ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। इसकी बदौलत भारतीय टीम 208 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंची। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं हेजलवुड को भी दो विकेट मिले।
कैमरन ग्रीन की आक्रामक पारी के बाद मैथ्यू वेड ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई। फिंच अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन वह 13 गेंदों में 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बन गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन का अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में शानदार 8 चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उन्हें भी अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे। उमेश यादव के एक ही ओवर में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद जोश इंग्लिश भी अक्षर पटेल का शिकार बन गए। मैथ्यू वेड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी संभाली और 21 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वही उमेश यादव ने भी दो विकेट झटके।
आखिरी ओवर में चाहिए थे 2 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी ओवर में 2 रन चाहिए थे। हालांकि पहली गेंद पर चहल ने टिम डेविड को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर आउट किया। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे पैट कमिंस ने उसकी अगली ही गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 208-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या 71(30), राहुल 55(35)
बॉलिंग: नाथन एलिस 3/30, हेज़लवुड 2/39
ऑस्ट्रेलिया 211-6 (19.2 ओवर)
बल्लेबाजी: कैमरून ग्रीन 61(30), मैथ्यू वेड (wk) 45(21) बॉलिंग: अक्षर पटेल 3/17 उमेश यादव 2/27
Write a Comment