Ads Area

IND vs SA 1st T20I Highlights: दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह के बाद चमके सूर्यकुमार यादव,लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने दी अफ्रीकी टीम को 8 विकेट से मात



Highlights:

  • दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने की कमाल की वापसी
  • अर्शदीप सिंह बने मैन ऑफ द मैच
  • केएल राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई टीम को जीत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में अफ्रीका से मिले 107 रनों के लक्ष्य के जवाब में 17वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दीपक और अर्शदीप सिंह के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज हुए धराशाई

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय काफी अच्छा रहा। भारतीय गेंदबाजों खासकर से दीपक चाहर और अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीकन टीम के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सके। आलम यह था कि 9 रनों के अंदर अफ्रीकी टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे जिसमें से 2 विकेट दीपक चाहर के थे और तीन विकेट अर्शदीप सिंह के। डेविड मिलर, तेंबा बवुमा, रिली रोसो और स्टब्स खाता खोलने में असमर्थ रहे। वही डीकॉक भी दूर भाग्यशाली रहे और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर आउट हो गए। अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने बहुमूल्य पारी खेलते हुए 35 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों के साथ 41 रन बनाए इसके अलावा एडन मार्कराम और वायने पर्नेल ने भी उपयोगी पारियां खेली। ऐडन मार्कराम ने 24 तो वायने पर्नेल ने 25 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल को दो दो विकेट मिले।

सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी, राहुल ने निभाया उनका बेहतरीन साथ

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 9 रन पर उसने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 17 रनों पर विराट कोहली भी डी कॉक के हाथों लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने नाबाद 93 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 नाबाद रन बनाए वहीं केएल राहुल ने हालांकि धीमी पारी खेली, लेकिन अच्छी पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को एक एक विकेट मिला।  

संक्षिप्त स्कोर:

साउथ अफ्रीका 106-8 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: महाराज 41(35), मार्कराम 25(24) 
बॉलिंग: अर्शदीप सिंह 3/32, दीपक चाहर 2/24 

भारत 110-2 (16.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: केएल राहुल 51*(56), सूर्यकुमार यादव 50*(33) 
बॉलिंग: कगिसो रबाडा 1/16, एनरिक नॉर्टजे 1/32

परिणाम: भारत 8 विकेट से जीता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad