Ads Area

Ind vs SA ODI Series: शिखर धवन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान,इस धमाकेदार खिलाड़ी की हुई वापसी

 


भारतीय सिलेक्टर्स द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। तो श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रजत पाटीदार समेत कई युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज़ के लिए मौका दिया गया है।

संजू समेत इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को पहली बार टीम में जगह दी गई है। वहीं अपनी गेंदबाजी से सभी को आकर्षित करने वाले मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शुभ्मन गिल और ऋतुराज गायकवाड को भी वापसी का मौका दिया गया है ।इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि t20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं होने के बाद फैंस की आलोचना के बाद संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई है।

 सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल समेत सीनियर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रुख करेंगे। हालांकि इस टीम में टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल किए गए दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर भी शामिल है।

 6 अक्टूबर से अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मुक़ाबला 9 अक्टूबर तो अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत आईपीएल के बाद पहली बार भारत में ओडीआई सीरीज खेलेगा।

सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची 
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली  

यह है भारतीय टीम:

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad