Ads Area

Ind vs SA 2nd T20I Highlights: केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियां, डेविड मिलर का शतक लेकिन जीत की दहलीज तक नही पहुंची अफ्रीकी टीम,भारत ने जीती सीरीज

 

 

Highlights:

  • दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर की शतकीय पारी 
  • 2010 के बाद पहली बार T20 सीरीज जीती भारतीय टीम ने 
  • तीसरा और आखिरी टी20 4 अक्टूबर को खेला जाएगा


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे बैच में हाई स्कोरिंग एनकाउंटर हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की और इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने 2010 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम से मिले 238 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना पाई और 16 रनों से यह मुकाबला हार गई।

सूर्या राहुल के पचासे तो कोहली और रोहित भी चमके

इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच रोहित शर्मा से 30 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जल्द ही केएल राहुल भी आउट हो गए। केएल राहुल ने इस मैच में आलोचकों को करारा जवाब देते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 57 रन बना डाले जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी लाजवाब फॉर्म जारी रखी और मैदान के चारों तरफ रन बनाएं। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए मात्र 46 गेंदों 102 रन जोड़ दिए। इस इसमें सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और पांच चौके भी शामिल थे। वहीं विराट कोहली ने भी अपनी ने भी अपनी धीमी पारी को तेज किया और 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वही दिनेश कार्तिक ने भी कैमियो दिखाते हुए 7 गेदों में 17 नाबाद रन बनाए। अफ्रीका की ओर से जहां सभी गेंदबाज पिटते हुए दिखे ।वहीं केशव महाराज ने 4 और मात्र 23 रन देकर दो विकेट झटके।

अफ्रीका की खराब शुरुआत के बाद डेविड मिलर की शतकीय पारी

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पिछले मैच की तरह ही टीम ने लगातार विकेट खोए। अफ्रीका ने 1 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए। 47 रनों पर तीसरा विकेट खोने के बाद क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर के बीच साझेदारी हुई दोनों ने अच्छी साझेदारी की। लेकिन वह अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए। इस बीच पीकॉक शुरुआत में थोड़ा धीमा खेले। जिस वजह से अफ्रीका टीम पर दबाव बढ़ता चला गया। हालांकि एक तरफ से डेविड मिलर ने आक्रामक रुख अपनाए रखा और अपना शतक भी पूरा किया। इन दोनों की पारियों के चलते अफ्रीकी टीम ने हार का अंतर कम किया और सिर्फ 16 रनों से इस मुकाबले को हारे । डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए वही क्विंटन डी कॉक भी 69 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा एडन मार्क्रम ने भी 19 गेंदों में 33 रनों की आक्रामक पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला हालांकि दोनों महंगे साबित रहे। दीपक चाहर ने भी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 24 रन ही दिए।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 237-3 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 61(22) राहुल 57(28) 

बॉलिंग; महाराज 2/23, मार्कराम 0/9 

साउथ अफ्रीका 221-3 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: डेविड मिलर 106(47), क्विंटन डी कॉक (wk) 69(48) 

बॉलिंग: अर्शदीप सिंह 2/62 अक्षर पटेल 1/53

परिणाम: भारत 16 रन से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad