Highlights:
- भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
- रिली रॉसौव बने मैन ऑफ द मैच,सूर्यकुमार यादव चुने गए मैन ऑफ द सीरीज
- ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साऊथ अफ्रीका को भी हराया
रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास,2010 के बाद पहली बार जीती सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर में खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया और क्लीन स्वीप होने से रोका। इससे पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और इस मैच में उसके पास क्लीन स्वीप करने का अच्छा मौका था, लेकिन वे जीत नहीं दर्ज कर पाए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिले 228 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 178 रनों पर सिमट गई।
डी कॉक का पचासा,रिली रॉसौव ने बनाया ताबड़तोड़ शतक
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिली रॉसौव ने शानदार पारी खेली और नाबाद शतक बनाया। रिली रॉसौव मात्र 48 गेंदों में 100 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी जड़े। रिली रॉसौव ने डी कॉक के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। जब उसके कप्तान फिर से सस्ते में निपट गए। क्विंटन डी कॉक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा अर्दशतक बनाया और 43 गेंदों में छह चौके और 4 छक्कों की बदौलत 68 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने भी उपयोगी पारियां खेली। भारतीय टीम की ओर से दीपक चाहर और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने लगातार गवाएं विकेट, इस बीच कार्तिक और दीपक की अच्छी पारियां
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लगातार विकेट खोए। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इस मैच में कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर अभी 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत अच्छे लग रहे थे लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। इसके बाद क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने हालांकि अच्छी पारी खेली और 21 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। कार्तिक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और अश्विन भी लगातार अंतराल पर पवेलियन लौटते गए। हालांकि इसके बाद दीपक चाहर और उमेश यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन इसका भारतीय टीम को कुछ फायदा नहीं मिला। दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। दीपक चाहर ने अच्छा कैमियो खेला और सिर्फ 17 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे इस बीच उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े। उमेश यादव 20 रन बनाकर नाबाद रहे।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि वायने पर्नेल, केशव महाराज और लूंगी एनगिडी को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका 227-3 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: रोसौव 100 (48), डी कॉक (विकेटकीपर) 68 (43)
गेंदबाजी: उमेश 1/34 डी चाहर, 1/48
भारत 178-10 (18.3 ओवर)
बल्लेबाजी: दिनेश कार्तिक 46(21),दीपक चाहर 31(17)
गेंदबाजी: ड्वेन प्रीटोरियस 3/26 केशव महाराज 2/34
Write a Comment