Highlights:
- ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई ने इस मैच से किया अपना एक दिवसीय पदार्पण
- संजू सैमसन ने बनाया अपना दुसरा एकदिवसीय अर्धशतक
- क्लासेन बने मैन ऑफ द मैच
टी 20 सीरीज हारने के बाद अफ्रीकी टीम की वनडे में शानदार शुरूआत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है और इस जीत के साथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश की वजह से प्रभावित इस मैच में 40- 40 ओवर खेले गए। जिसमें साउथ अफ्रीका से मिले 250 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी और 9 रनों से मुकाबला हार गई।
मिलर और क्लासेन के पचासों की बदौलत साउथ अफ्रीका का चुनौतीपूर्ण स्कोर
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। टीम की तरफ से डेविड मिलर और क्लासेन शानदार पारियां खेली। क्लासेन ने जहां छह चौके और दो छक्कों की बदौलत 74 रनों की पारी खेली तो डेविड मिलर ने भी नाबाद 63 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा क्विंटन डिकॉक ने भी 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवउमा का खराब फॉर्म एकदिवसीय मैचों में भी जारी रहा हुए। इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके। वही रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला।
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के अलावा और सभी बल्लेबाज रहे फेल
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। शिखर धवन और शुभ्मन गिल जहां सस्ते में आउट हो गए। तो अपना पहला मैच खेल रहे ऋतुराज गायकवाड भी जल्द पवेलियन लौट गए। टीम ने एक समय 51 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। यहां से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी संभाली। अय्यर ने अच्छी पारी खेली, हालांकि वे 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन का अच्छा साथ निभाया। दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि भारत यह मैच जीत जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर सहित एक ओवर में 2 विकेट खो दिए। जिस वजह से रन रेट बढ़ता गया। आखरी ओवर भारतीय टीम को 30 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में संजू सैमसन ने भरसक कोशिश की। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। संजू सैमसन 86 रनों की शानदार पारी खेली उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 33रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी को तीन विकेट मिले वही कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर:
साउथ अफ्रीका: 249-4 (40 ओवर)
बल्लेबाजी मिलर 75 (63), क्लासेन 74 (65)
गेंदबाजी:ठाकुर 2/35, कुलदीप यादव 1/39
भारत 240-8 (40 ओवर)
बल्लेबाजी: संजू सैमसन (wk) 86(63),श्रेयस अय्यर 50(37) गेंदबाजी: लुंगी एनगिडी 3/52, कगिसो रबाडा 2/36
Write a Comment