Highlights:
- शाहबाज अहमद ने खेला अपना पदार्पण मैच
- श्रेयस अय्यर बने मैन ऑफ द मैच
- सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा
युवा भारतीय टीम ने दी अफ्रीकी टीम को पटखनी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को रांची में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में अपने आप को जीवित रखा है। सीरीज जब 1-1 से बराबर हो गई है।आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका से मिले 279 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रीजा हेंड्रिक्स और एडन मार्कराम की पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका का चुनौतीपूर्ण स्कोर
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान तेंबा बावुमा की जगह केशव महाराज ने टीम की कमान संभाली। टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और 7 रनों पर क्विंटन डी कॉक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। टीम के 40 रनों के स्कोर पर जानेमन मलान भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद एडन मार्कराम और रीजा हेंडरिक्स के बीच अच्छी साझेदारी पनपी। दोनों बल्लेबाजों ने 129 रन जोड़े। रीजा हेंडरिक्स ने 76 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं एडम मार्कराम ने भी 79 रन बनाए। हेंडरिक्स के आउट होने के बाद मार्कराम ने हेनरिक क्लासेन के साथ 46 रनों की साझेदारी की।क्लासेन ने 30 रन बनाए। इनके अलावा डेविड मिलर 35 रनों पर नाबाद रहे। भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।उनके अलावा कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
धवन और गिल फिर हुए फ्लॉप, अय्यर और ईशान ने खेली मैच जिताऊ पारियां
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन और शुभमन गिल फिर से अच्छी पारी खेलने में असमर्थ रहे। शिखर धवन 13 रनों पर आउट हुए तो शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 48 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। अय्यर और ईशान किशन ने 161 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। ईशान किशन इस दौरान बहुत आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के चक्कर में रन आउट हो गए तथा अपना शतक बनाने से चूक गए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने अपना शतक बनाया। श्रेयस अय्यर ने अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा शतक बनाते हुए 113 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके शामिल रहे। ईशान किशन के आउट होने के बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। सैमसन ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 30 नाबाद रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल और ब्योर्न फोर्टुइन को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
साउथ अफ्रीका 278-7 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्कराम 79 (89) ,आर हेंड्रिक 74 (76) गेंदबाजी: सिराज 3/38, कुलदीप यादव 1/49
भारत 282-3 (45.5 ओवर)
बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 113 (111), ईशान किशन 93(84)
गेंदबाजी: वेन पार्नेल 1/44, ब्योर्न फोर्टुइन 1/52
Write a Comment