ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया है और इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज जीत ली है तथा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड से मिले 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और 8 रनों से यह मुकाबला हार गई।
डेविड मलान और मोईन अली की शानदार पारियां
इससे पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड मलान ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 82 रन बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने भी 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस को 3 विकेट मिले तो एडम जंपा ने दो विकेट चटकाए।
मार्श और टिम डेविड ही बना पाए रन
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और डेविड वार्नर तथा एरोन फिंच सस्ते में निपट गए। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा मिचेल मार्च ने बनाए। मिचेल मार्श ने 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम डेविड ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड 178-7 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मालन 82 (49) मोईन 44 (27)
गेंदबाजी: स्टोइनिस 3/34, ज़म्पा 2/26
ऑस्ट्रेलिया 170-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मिशेल मार्श 45 (29), टिम डेविड 40(23) बॉलिंग: सैम कुरेन 3/25 बेन स्टोक्स 1/10
Write a Comment