भारत को आज खेले गए दूसरे अभ्यास मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 36 रनों से यह मुकाबला जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीता था, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 से मिले 169 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी और 36 रनों से यह मुकाबला हार गई।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 का चुनौतीपूर्ण स्कोर
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। टीम की ओर से निक हॉब्सन ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डी आर्सी शॉर्ट ने भी अच्छी पारी खेली। शॉर्ट शॉट ने 52 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया। भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे। अश्विन ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं हर्षल पटेल को दो विकेट मिले।
केएल राहुल के अलावा और सभी रहे फ्लॉप
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ही अच्छी पारी खेल सके। हालांकि उनकी पारी भी धीमी रही। लेकिन उनके अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन बनाए। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लांस मॉरिस ने दो विकेट चटकाए तो मैथ्यू केली को भी दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
WAXI 168-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: निक हॉब्सन 64 (41), डी आर्सी शॉर्ट 52 (39) गेंदबाजी: अश्विन 3/32 ,हर्षल पटेल 2/27
भारत 132-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: केएल राहुल 74(55) हार्दिक पांड्या 17(19)
गेंदबाजी: लांस मॉरिस 2/23, मैथ्यू केली 2/24
Write a Comment