पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है और इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड से मिले 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 3 गेंदें शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो माइकल ब्रेसवेल प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।
विलियमसन की कप्तानी पारी और ग्लेन फिलिप्स का महत्वपूर्ण योगदान
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन इस मैच में अच्छी लय में नजर आए। विलियमसन ने 38 गेंदों में 59 रन बनाए। उनके अलावा युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स 22 गेदों ने 29 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ और नसीम शाह को दो-दो विकेट मिले।
मोहम्मद रिजवान की अच्छी पारी के बाद मोहम्मद नवाज और इफ्तिकार अहमद ने दिलाई जीत
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से उसके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 34 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने भी इस मैच में अच्छी पारी खेली और 22 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया और पाकिस्तान को इस मैच में 5 विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड 163-7 (20 ओवर)
बल्लेबाज़ी: विलियमसन (c) 59 (38),ग्लेन फिलिप्स 29 (22)
गेंदबाज़ी: हारिस रउफ 2/22 ,नसीम शाह 2/38
पाकिस्तान 168-5 (19.3 ओवर)
बल्लेबाजी:मोहम्मद नवाज़ 38(22),मोहम्मद रिजवान(wk) 34(29)
गेंदबाजी: माइकल ब्रेसवेल 2/14, टिम साउदी 1/33
Write a Comment