हाइलाइट्स:
- पिछले विश्व कप मैच की हार का बदला लिया भारतीय टीम ने
- शानदार बल्लेबाजी के कारण विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच
- भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका के साथ
बड़ा मैच और विराट कोहली का आखिरी तक खड़े रहना तथा भारत को मैच जिताना। यह हर मौके पर देखने को मिला है।आज भी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते भारतीय टीम को हारा हुआ मैच जिताया। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान से मिले 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
भारत की धारदार गेंदबाजी तो इफ्तिकार और शान मसूद के पचासे
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसके कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जल्द ही पवेलियन लौट गए। बाबर आजम शून्य पर तो मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 34 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा शान मसूद ने भी छोर संभाले रखा तथा 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके तो अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।
विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते हुए आए नजर
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और उसने 10 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के 26 रनों पर सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। थोड़ी देर बाद अक्षर पटेल भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। इस बीच विराट कोहली ने जहां शानदार पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या संघर्ष करते हुए नजर आए। पांड्या ने 40 रन जरूर बनाए। लेकिन उन्होंने इसके लिए 37 गेंदों का सामना किया। विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और 53 गेंदों में 82 रन बनाए। कोहली की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रौफ और मोहम्मद नवाज़ को दो-दो विकेट मिले।
आखिरी ओवर का रोमांच
भारतीय टीम को आखिरी आठ गेंदों में 28 रनों की दरकार थी। जिसमें विराट कोहली ने लगातार दो छक्के जड़कर स्थिति को छह गेंदों में 16 रन का कर दिया।आखिरी ओवर करने उतरे मोहम्मद नवाज ने पहली गेंद पर ही हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर विराट कोहली को स्ट्राइक दी तथा तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन जोड़े। अब भारतीय टीम को 3 गेंदों में 13 रनों की दरकार थी। इसकी अगली गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ दिया और यह नो बॉल बॉल भी करार दी गई। अगली गेंद फ्री हिट थी जिसमें विराट कोहली बोल्ड जरूर हुए। लेकिन नो बॉल के कारण वह बच गए। हालांकि इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन और ले लिए। अब स्ट्राइक पर थे दिनेश कार्तिक और टीम को जरूरत थी 3 गेंदों में 2 रनों की । इसकी अगली गेंद पर कार्तिक स्टंप आउट हो गए। कार्तिक के आउट होने के बाद अश्विन क्रीज पर आए और भारतीय टीम को 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। इसकी अगली गेंद वाइड गेंद हो गई। जबकि आखिरी गेंद पर अश्विन ने सिंगल ले लिया और इसी सिंगल के साथ भारतीय टीम ने यह मुकाबला भी जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 159-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मसूद 52(42),इफ्तिखार अहमद 51(34)
गेंदबाजी: हार्दिक पांड्या 3/30, अर्शदीप सिंह 3/32
भारत 160-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: विराट कोहली 82(53), हार्दिक पांड्या 40(37)
गेंदबाजी: हारिस रौफ 2/36, मोहम्मद नवाज़ 2/42

Write a Comment