Ads Area

IND vs PAK, no ball controversy: नो बॉल में फ्री हिट को लेकर बचा बवाल, देखिए क्या कहते हैं नियम

 


कल विश्व कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच को अपने नाम किया। इस मैच में कुछ ऐसे पल भी शामिल रहे जिन को लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। जहां पाकिस्तानी फैंस अंपायर द्वारा दी गई नो बॉल जिसमें विराट कोहली ने छक्का मारा को एक प्रॉपर गेंद मान रहे हैं। वहीं भारतीयों का मानना है कि यह नो बॉल ही थी। साथ ही फ्री हिट के दौरान विराट कोहली जब बोल्ड आउट हुए। तब गेंद 3rd मैन की दिशा में गई जिसमें विराट कोहली ने 3 रन ले लिए। जिसकी वजह से मैच और नजदीक आता चला गया। इसको लेकर भी लोगों के मन में शंका है।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2022, IND vs PAK Highlights: कोहली की ' विराट' पारी,भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाक को 4 विकेट से धोया

क्या कहते हैं नियम 

नियमों के अनुसार बोल तब डेड करार दी जाती है जब गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज तक पहुंचे। लेकिन इस फ्री हिट गेंद पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। विराट कोहली शॉट खेलने में नाकाम रहे लेकिन गेंद ना तो गेंदबाज तक पहुंची और ना ही विकेटकीपर गेंद तक पहुंच पाया। इस वजह से भारत को 3 रन बाई के मिले।

और यह है नो बॉल का नियम 

आखिरी ओवर में जब चौथी गेंद नो बॉल करार दी गई। तो इस पर भी लोगों में बवाल मच गया। हालांकि यह नियम के अनुसार ही फैसला दिया गया। नो बॉल तब करार दी जाती है जब गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर हो। साथ ही जब गेंदबाज का पैर गेंदबाजी करते वक्त लाइन से आगे आ जाए। तभी नो बॉल करार दी जाती है।

यह घटा आखिरी ओवर में

पहली गेंद: हार्दिक पांड्या आउट हुए
दूसरी गेंद: दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया  
तीसरी गेंद: विराट कोहली ने 2 रन जोड़े। 
चौथी गेंद: विराट ने छक्का जड़ा और यह नो बॉल हुई। 
फ्री हिट: में विराट कोहली बोल्ड आउट हुए लेकिन भारत को 3 रन मिले।
पांचवी गेंद: दिनेश कार्तिक आउट हुए 
छठी गेंद: छठी गेंद वाइड हुई तथा इसकी अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन चुराकर मैच जिता दिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad