कल विश्व कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच को अपने नाम किया। इस मैच में कुछ ऐसे पल भी शामिल रहे जिन को लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। जहां पाकिस्तानी फैंस अंपायर द्वारा दी गई नो बॉल जिसमें विराट कोहली ने छक्का मारा को एक प्रॉपर गेंद मान रहे हैं। वहीं भारतीयों का मानना है कि यह नो बॉल ही थी। साथ ही फ्री हिट के दौरान विराट कोहली जब बोल्ड आउट हुए। तब गेंद 3rd मैन की दिशा में गई जिसमें विराट कोहली ने 3 रन ले लिए। जिसकी वजह से मैच और नजदीक आता चला गया। इसको लेकर भी लोगों के मन में शंका है।
यह भी पढ़ें:
क्या कहते हैं नियम
नियमों के अनुसार बोल तब डेड करार दी जाती है जब गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज तक पहुंचे। लेकिन इस फ्री हिट गेंद पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। विराट कोहली शॉट खेलने में नाकाम रहे लेकिन गेंद ना तो गेंदबाज तक पहुंची और ना ही विकेटकीपर गेंद तक पहुंच पाया। इस वजह से भारत को 3 रन बाई के मिले।
और यह है नो बॉल का नियम
आखिरी ओवर में जब चौथी गेंद नो बॉल करार दी गई। तो इस पर भी लोगों में बवाल मच गया। हालांकि यह नियम के अनुसार ही फैसला दिया गया। नो बॉल तब करार दी जाती है जब गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर हो। साथ ही जब गेंदबाज का पैर गेंदबाजी करते वक्त लाइन से आगे आ जाए। तभी नो बॉल करार दी जाती है।
Write a Comment