हाइलाइट्स:
- अपनी तूफानी पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए सूर्यकुमार यादव
- विराट कोहली ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक, रोहित ने भी जड़ा पचासा
- भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा
T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के 23 वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने लगातार दुसरा मुकाबला जीत ग्रुप में पहले स्थान पर जगह बना ली है और सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने इस मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है। नीदरलैंड भारत से मिले 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। और यह मुकाबला गवां बैठी।
रोहित, कोहली और सूर्यकुमार यादव के पचासे
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत हालांकि फिर से खराब रही और केएल राहुल सस्ते में निपट गई। केएल राहुल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर इस समय 11 रन था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने सूझ बूझ तरीके से पारीक को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान विराट कोहली हालांकि डिफेंसिव मोड में खेलते हुए नजर आए और रोहित शर्मा इस दौरान आक्रामक दिखे। रोहित शर्मा ने अपना पचासा पूरा किया लेकिन बड़े शॉट लगाने के चक्कर में और टीम का रन रेट आगे बढ़ाने के प्रयास में वे बाउंड्री लाइन पर लपके गए। इसके बाद क्रीज में उतरे सूर्यकुमार यादव शुरुआत से ही नीदरलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का अच्छा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने 20 ओवरों तक बल्लेबाजी की तथा कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली तथा सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 204 का रहा। नीदरलैंड की तरफ सेवैन मीकेरेन और फ्रेड क्लासेन को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय गेंदबाजों के सामने असहज दिखे नीदरलैंड के बल्लेबाज
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। नीदरलैंड के बल्लेबाजों को देख कर कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वह लक्ष्य की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों खासकर से भुवनेश्वर कुमार के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज खामोश दिखे। इस बार सभी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आलम यह था कि नीदरलैंड पावर प्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना सकी। बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। टीम की तरफ से सिर्फ एक ही छक्का लग सका। टिम प्रिंगल ने नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इसके अलावा कॉलिन एकरमैन 17 रनों के साथ दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे। भारतीय टीम की तरफ से भुवनेश्वर कुमार अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 179-2 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: कोहली 62(44), रोहित (c) 53 (39)
गेंदबाज़ी: वैन मीकेरेन 1/32 फ्रेड क्लासेन 1/33
नीदरलैंड 123-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: टिम प्रिंगल 20(15), कॉलिन एकरमैन 17(21) गेंदबाज़ी: भुवनेश्वर कुमार 2/9 अक्षर पटेल 2/18
Write a Comment