हाइलाइट्स
- लगातार दूसरा मैच हारा पाकिस्तान
- जिंबाब्वे ने इस मैच को जीतकर अर्जित किए 2 पॉइंट
- पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो हुए अगले 3 मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार बहुत सारे चौकाने वाले परिणाम देखने को मिल रहे हैं जहां पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया और round-1 में भी काफी उलटफेर देखने को मिले। राउंड 2 में भी इस का सिलसिला जारी है। अब जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है। यह बहुत ही चौंकाने वाली हार रही। जिसमें जिंबाब्वे ने इस करीबी मैच को 1 रन से जीत लिया। इस मैच को जीतकर जिंबाब्वे देश जहां 2 पॉइंट अर्जित कर लिए हैं वही पाकिस्तान टीम अभी तक दो मैचों में दो हार के साथ कोई भी पॉइंट अर्जित नहीं कर सकी है और वह नीदरलैंड के साथ पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है। इस मैच में जिंबाब्वे से मिले 131 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 129 रन ही बना सकी तथा यह मुकाबला हार गई।
पावर प्ले के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की दमदार वापसी
इससे पहले पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। टीम की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी रही थी और उसके सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती 5 ओवरों में 42 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और नियमित अंतराल पर जिंबाब्वे के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। क्रेग इर्विन ने और ब्रैड इवांस से 19-19 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा शादाब खान ने भी तीन विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर से रही फ्लॉप
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप साबित नजर आई। उसके ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम फिर से सस्ते में निपट गए। मोहम्मद रिजवान जहां 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो बाबर आजम सिर्फ 4 रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शान मसूद ने हालांकि अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनको दूसरी तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिला। शान मसूद के अलावा और सभी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सके। पाकिस्तान के सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। उसकी ओर से शान मसूद ने 44 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 22 रनों का योगदान दिया। जिंबाब्वे की तरफ से ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए इसके अलावा ब्रैड इवांस में भी दो विकेट चटकाए।
आखिरी 3 गेंदों में 3 रन नहीं बना सका पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को 11 रनों की दरकार थी और आखिरी 3 गेंदों में उसे जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन चौथी गेंद मोहम्मद नवाज रन नहीं बना सके और अगली गेंद पर वे आउट हो गए। इसके बाद शाहीन अफरीदी भी 2 रन दौड़ने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस तरह से पाकिस्तान 1 रन से हार गया।
संक्षिप्त स्कोर
ज़िम्बाब्वे 130-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: शॉन विलियम्स 31 (28), क्रेग एर्विन (c) 19 (19)
गेंदबाजी: मोहम्मद वसीम जूनियर 4/24 शादाब खान 3/23
पाकिस्तान 129-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: शान मसूद 44(38) मोहम्मद नवाज 22(18) गेंदबाजी: सिकंदर रजा 3/25 ब्रैड इवांस 2/25
Write a Comment