ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे सुपर 12 के ग्रुप बी के आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहले बांग्लादेश जिंबाब्वे से भिड़ेगा। इसके बाद पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा और आज का अंतिम मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत जहां यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगा वहीं पाकिस्तान नीदरलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलना चाहेगा। साथ ही वह चाहेगा कि, बांग्लादेश जिंबाब्वे को हराए। जिससे कि उसकी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहे।
बांग्लादेश के सामने होगा जिंबाब्वे
दिन का पहला मुकाबला बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में जहां बांग्लादेश अपना कोई भी मैच नहीं जीत सका है। वहीं जिंबाब्वे पिछला मैच पाकिस्तान से जीतकर आया है। साथ ही उसका एक मैच बारिश की भेंट बिचड़ गया था जिसमें उसको एक पॉइंट मिला था। जिंबाब्वे इस मैच में जहां जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश इस मैच को जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका और भारत के मुकाबले में क्या की जा सकती है उम्मीद
बात करें साउथ अफ्रीका और भारत की मैच की तो इस मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। जहां दक्षिण अफ्रीका के पास पेस अटैक में कगिसो रबाडा, एनरिक नौर्खिया, लूंगी एनगिडी जैसे धाकड़ गेंदबाज है। वहीं भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद है। भारतीय टीम की गेंदबाजी को उसकी कमजोर कड़ी माना जा रहा था। हालांकि अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मोहम्मद शमी अच्छी वापसी करने में सफल रहे हैं। वही मुनेश्वर कुमार और अर्शदीप भी आप बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पास बल्लेबाजी में भी गहराई है। जहां उसके पास क्विंटन डी कॉक, रिली रोसो, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम जैसे बल्लेबाज है। हालांकि उनके लिए अभी भी उनके कप्तान तेंबा बवुमा की फॉर्म एक चिंता का विषय नहीं है लेकिन इसका असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है।
पाक खोलना चाहेगा अपना खाता
आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो की तरह होगा। अगर वह यह मुकाबला जीत जाते हैं तो वह सेमीफाइनल की राह में बने रहेंगे। पाकिस्तान के पिछले मैच की बात करें तो उसके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 130 रनों पर ही रोक दिया था। लेकिन यह लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए और वह 1 रन से यह मुकाबला हार गए। इसके अलावा नीदरलैंड ने पिछला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ खेला था। उनका भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए थे और एक तरफा मुकाबला वे हार गए थे। पाकिस्तान की तरफ से उसके कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही मध्यक्रम में भी उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Write a Comment