Ads Area

T20 World Cup 2022, IND vs SA Highlights: भारत की हार से पकिस्तान में छाया मातम, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी टीम ने थमाई हार,5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका



हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम ने खराब बल्लेबाजी के कारण गवाया मैच
  • भारत की हार से पाकिस्तान हुआ इस टूर्नामेंट से बाहर
  • इस हार से भारतीय टीम खिसकी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर  

रविवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पटखनी दे दी है साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका के 3 मैचों में जहां 5 पॉइंट है वही भारतीय टीम के इतने ही मैचों में 4 पॉइंट है। भारत से मिले 134 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 2 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

सूर्या के अलावा और सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद 49 रनों पर उसने अपना पांचवां विकेट खो दिया। केएल राहुल का जहां खराब फॉर्म जारी रहा। वहीं पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। इस विश्वकप अपना पहला मुकाबला खेल रहे दीपक हुडा खाता तक नहीं खोल सके तो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी कगिसो रबाडा की शानदार फील्डिंग के चलते कैच आउट हो गए। 49 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव का अच्छा साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने 50 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान दिनेश कार्तिक का बल्ला खामोश नजर आया तथा वो 15 गेंदों में 6 रन ही बना सके। जहां एक तरफ विकेट गिर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे थे। सूर्यकुमार यादव ने अपना लगातार दूसरा पचासा जड़ा सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे भी वायने पर्नेल की स्लोअर गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद लड़ते झगड़ते भारतीय टीम 133 रनों तक पहुंची। साउथ अफ्रीका की तरफ से लूंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं वायने पर्नेल ने भी 4 ओवरों में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

एडन मार्करम और डेविड मिलर की शानदार पारियां

इसकी बात लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और उसने 24 रनों पर क्विंटन डी कॉक और रिली रोसो समेत तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद एडन मार्करम और डेविड मिलर के बीच 76 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ तरीके से बल्लेबाजी की इस बीच ने अपना पचासा पूरा किया। एडन मार्करम ने जहां 52 रन बनाए। वही डेविड मिलर अंतिम क्षणों तक नॉट आउट रहे और साउथ अफ्रीका टीम को जीत दिला कर ही पवेलियन नाबाद लौटे। मिलर ने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए तो मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 133-9 (20 ओवर) 

बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 68 (40), रोहित (c) 15 (14) 

गेंदबाज़ी: लुंगी एनगिडी 4/29 पार्नेल 3/15 

दक्षिण अफ्रीका 137-5 (19.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: डेविड मिलर 59(46), एडेन मार्कराम 52(41) 

बॉलिंग: अर्शदीप सिंह 2/25, मोहम्मद शमी 1/13

परिणाम: दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad