हाइलाइट्स
- इस मैच को जीत भारतीय टीम पॉइंट टेबल में पहुंची पहले स्थान पर
- खराब फॉर्म में चल रहे कि राहुल ने इस मैच में जड़ा पचासा
- बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने खेली ताबड़तोड़ पारी, लेकिन हुए रन आउट
आज बुधवार को टी-20 विश्व कप 2022 सुपर 12 के मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी,क्योंकि अगर वह यह मैच हार जाती, तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती थी। लेकिन इस मैच में पहले बारिश बरसी और उसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज जबरदस्त बरसे तथा बेहतरीन वापसी करते हुए बांग्लादेश को इस मैच में हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। कल को अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हार जाती है तो भारतीय टीम ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी रहेगी। इस मैच में भारतीय टीम से मिले 184 रनों के लक्ष्य के जवाब में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला और वह 145 रन ही बना पाई।
राहुल लौटे फॉर्म में, कोहली का बल्ला फिर चला
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 184 रनों का विशाल लक्ष्य स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि धीमी रही। भारतीय टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 37 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में फिर से फ्लॉप रहे और जल्द ही पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी तरफ इस वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने यहां जबरदस्त वापसी की और अर्ध शतक लगाया। केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली। सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती दिखी, लेकिन एक छोर से विराट कोहली जमे रहे। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद को 3 विकेट मिले तथा शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
लिटन दास की ताबड़तोड़ पारी, उनके रन आउट होने के बाद पवेलियन चलते बने बांग्लादेशी बल्लेबाज
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बहुत ही ताबड़तोड़ हुई। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास बेहद ही आक्रामक रवैया से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। आलम यह था कि लिटन दास ने पावरप्ले के अंदर ही अपना पचासा पूरा कर लिया। लिटन दास ने मात्र 21 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। टीम ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाए थे। इसी बीच बारिश आ गई और बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा। जब बारिश बंद हुई, तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से नया लक्ष्य मिला। अब उसे 16 ओवर में 151 रन बनाने थे और यहां से उसे 54 गेंदों में 84 रन चाहिए थे। बारिश के बाद पहले ही ओवर में लिटन दास खराब रनिंग के चलते रन आउट हो गए। उनके रन आउट होते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट उसके गिरते चले गए। उसके कप्तान शाकिब अल हसन भी अपना जलवा नहीं भी खेल सके। मैच के दौरान हालांकि कुछ ऐसे पल भी आए जब मैच तराजू पर बैठा हुआ था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और बांग्लादेश का मैच के नजदीक तक नहीं आने दिया। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी। इस ओवर में पहले छक्का लगा, उसके बाद चौका भी लगा। अब बांग्लादेश को 1 गेंद में 7 रनों की दरकार थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने इस गेंद में दो ही रन दिए और भारत को यह मैच जिता दिया। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन 25 रनों के साथ दूसरी सर्वाधिक स्कोरर रहे। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
दूसरी पारी 16 ओवर (DLS method) लक्ष्य 151
भारत 184-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:कोहली 64 (44), राहुल 50 (32)
गेंदबाजी: हसन महमूद 3/47 , शाकिब (c) 2/33
बांग्लादेश 145-6 (16 ओवर)
बल्लेबाजी: लिटन दास 60 (27), नूरुल हसन (wk) 25 (14)
गेंदबाजी: हार्दिक पांड्या 2/28, अर्शदीप सिंह 2/38

Write a Comment