Ads Area

NZ vs IND 2nd ODI Highlights: बारिश से धुला दूसरा एकदिवसीय मैच, इस मैच में कोई परिणाम नहीं निकलने से भारत का सीरीज जीतने का टूटा सपना



हाइलाइट्स

  • मैच में 12.5 ओवर का ही हो सका खेल 
  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीत के किया था गेंदबाजी का फैसला
  • तीसरा और मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा  

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। लेकिन बारिश के लगातार खलल से इस मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकला। इस मैच के रद्द होने से यह तो तय हो गया कि, अब भारतीय टीम यह सीरीज नहीं जीत सकती है। हालांकि अगर वह तीसरा मैच जीतती है, तो सीरीज में बराबरी कर लेगी, पर अब न्यूजीलैंड के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका रहेगा।

बारिश ने लगातार डाला मैच में खलल

इस मैच में लगातार बारिश का साया रहा। मैच शुरू होने से पहली भी बारिश हो रही थी। इसके बाद जब खेल स्टार्ट हुआ, उसके बाद फिर से बारिश हुई और बारिश के कारण मैच को 29 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद फिर से मैच शुरू हुआ। लेकिन भारतीय पारी के 12,.5 ओवर के बाद आगे का खेल ना हो सका और मैच को रद्द कर दिया गया। बारिश आने तक भारतीय टीम 89 रन बना चुकी थी और उसने सिर्फ शिखर धवन का ही विकेट खोया था।

शुभमन गिल फिर दिखे फॉर्म में, सूर्यकुमार यादव ने भी पकड़ी लय 

पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और अर्ध शतक जड़ा था। इस मैच में भी शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। वह 45 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा पिछले मैच में सस्ते में आउट हुए सूर्यकुमार यादव इस मैच में अच्छी लय में दिखे। सूर्यकुमार यादव भी 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

तीसरे मैच में होगा अब निर्णय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह किसी तरह सीरीज को ड्रॉ कराए। वहीं T20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड के पास यह अच्छा मौका होगा। वह इस सीरीज को जीतकर T20 सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 89-1 (12.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: शुभमन गिल 45(42), सूर्यकुमार यादव 34(25) 

बॉलिंग: मैट हेनरी 1/20, टिम साउदी 0/12

न्यूजीलैंड 0-0 (0.0 ओवर)

परिणाम: कोई परिणाम नहीं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad