Ads Area

NZ vs IND 1st ODI Highlights: T20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में जीत से किया आगाज, पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से मिली हार

 



हाइलाइट्स

  • आज खेला गया भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला
  • भारत की तरफ से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने किया एकदिवसीय डेब्यू
  • न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार पारी खेलने वाले टॉम लैथम को चुना गया मैन ऑफ द मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने इस मैच को एकतरफा अंदाज से जीतते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से मात दे दी है इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है यह न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम सीरीज है क्योंकि उसे T20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने जीत की शुरुआत की है। इस मैच में भारत से मिले 307 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

भारतीय टीम ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करते का निमंत्रण दिया और भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। इस मैच में सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि इसी स्कोर पर ही दोनों एक के बाद एक आउट हो गए। धवन जहां 70 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल ने 50 रन बनाए इसके बाद टीम ने हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं, लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच पांचवे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर ने इस बार शानदार पारी खेलते हुए 76 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। उनका संजू सैमसन ने बखूबी साथ दिया। सैमसन 36 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने भी मात्र 16 गेंदों में 37 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन विकेट मिले।

केन विलियमसन और टॉम लैथम की बदौलत न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और टीम ने 35 रनों पर फिन एलेन के रूप में विकेट खो दिया। इसके बाद 68 रनों के योग पर डेवोन कॉनवे भी पवेलियन लौट गए। टीम ने इसके बाद 88 रनों पर 3 विकेट गवां दिए, लेकिन यहां से केन विलियमसन और टॉम लैथम के बीच शानदार साझेदारी पनपी। दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। विलियमसन जहां 94 रनों पर नाबाद लौटे, वही टॉम लैथम ने शानदार पारी खेलते हुए 104 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 145 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे। भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर रहे उमरान मलिक को दो विकेट मिले तो शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटका।

संक्षिप्त स्कोर

भारत 306-7 (50 ओवर)

बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 80(76), धवन (c) 72(77) 

गेंदबाजी: लॉकी फर्ग्यूसन 3/59, साउथी 3/73 

न्यूजीलैंड 309-3 (47.1 ओवर) 

बल्लेबाजी: टॉम लैथम (wk) 145(104), केन विलियमसन (c) 94 (98) 

गेंदबाजी: उमरान मलिक 2/66, शार्दुल ठाकुर 1/63

परिणाम: न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad