हाइलाइट्स
- पिछली बार भी न्यूजीलैंड को उन्हीं की सरजमीं पर हराया था भारत ने
- पिछले मैच के शतकवीर सूर्यकुमार यादव को चुना गया मैन ऑफ द सीरीज
- इसके बाद शिखर धवन की कप्तानी में एकदिवसीय सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया, जिसमें बारिश में बीच में खलल डाल मैच का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के कारण यह मैच आगे नहीं खेला जा सका, जिस वजह से पिछले मैच में जीत के कारण भारतीय टीम ने यह सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने 1-0 से इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पराजित किया। भारतीय टीम इस मैच में आगे चल रही थीं, लेकिन बारिश के चलते मैच पूरा न हो सका और यह मैच टाई कर दिया गया। न्यूजीलैंड से मिले 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम में 9 ओवरों में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मैच आगे नहीं खेला जा सका।
ग्लेन फिलिप्स और कॉनवे के बीच शानदार साझेदारी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि टीम की शुरुआत इस बार भी खराब रही और टीम ने 9 रनों पर फिन एलेन का विकेट खो दिया। इसके बाद 44 रनों पर चैपमेन भी पवेलियन लौट गए। 44 रनों पर दो विकेटगंवाने के बाद ग्लेन क्लिप्स और डेवोन कॉनवे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े एक वक्त 15.4 ओवर में 130 रनों पर पहुंच चुकी थी और लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और नियमित अंतराल पर विरोधियों के विकेट चटकाए। आलम यह रहा कि टीम के बल्लेबाज़ इसके बाद के ओवरों में 30 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 बना पाई। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर महत्वपूर्ण चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उनके खाते में भी चार विकेट शामिल रहे।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर फिर से रहे फ्लॉप
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और टीम ने 21 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत जहां लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे, वहीं श्रेयस अय्यर भी इस मैच में खाता नहीं खोल सके। इसके बाद फिर से पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। दोनों पांचवे विकेट के लिए 39 रन जोड़ चुके थे, लेकिन ईश सोढ़ी ने सूर्यकुमार यादव को चलता किया। इसके बाद दीपक हुड्डा कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ निभाने आए लेकिन 9 ओवर के बाद यह मैच आगे नहीं बढ़ सका, जिस वजह से मैच टाई हो गया और भारत ने यह सीरीज अपने नाम की।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड 160-10 (19.4 ओवर)
बल्लेबाजी: कॉनवे (wk) 59(49), ग्लेन फिलिप्स 54(33)
गेंदबाजी: सिराज 4/17, अर्शदीप सिंह 4/37
भारत 75- 4 (9 ओवर)
बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या (c) 30(18), सूर्यकुमार यादव 13(10)
गेंदबाजी: टिम साउथी (c), 2/27 ईश सोढ़ी 1/12

Write a Comment