हाइलाइट्स
- पहला मुकाबला बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत
- सूर्या ने इस मैच में जड़ा शतक, अब उनके नाम T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 2 शतक
- तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1- 0 से बनाई बढ़त, अब तीसरा मुकाबला भारत के लिए निर्याणक मुकाबला
रविवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शतक की बदौलत न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारी हार थमा दी है। पहला मुकाबला जहां बारिश से धुल गया था, अब दूसरा मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम से मिले 192 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड 19.5 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई।
सूर्या का शानदार शतक, ईशान किशन ने भी दिया बहमूल्य योगदान
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इस मैच में भारतीय मैनेजमेंट की तरफ से कुछ अनोखे प्रयोग देखने को मिले। जहां इस मैच में ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आए तो सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही, लेकिन ओपनर ऋषभ पंत इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके और मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई। ईशान किशन अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हालांकि वे 36 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश वे हिट विकेट आउट हो गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी संभाली और दोनों बल्लेबाजों ने 82 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान हार्दिक पांड्या हालांकि 13 रन ही बना सके और टिम साउदी की गेंद पर भी आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी के 3 विकेट के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें:
टिम साउदी की जबरदस्त हैट्रिक
इस पेज के दौरान टिम साउदी द्वारा एक जबरदस्त हैट्रिक भी देखने को मिली। भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन जैसे ही टीम सऊदी अटैक पर आए। उन्होंने पहले कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। उसके बाद दीपक हुडा और वाशिंगटन सुंदर को भी अगली दो गेंदों पर आउट कर दिया। इस तरह से सऊदी ने अपनी हैट्रिक पूरी की।
कप्तान केन विलियमसन के अलावा मेजबान बल्लेबाज हुए फ्लॉप
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। एक तरफ से कप्तान केन विलियमसन टिके हुए थे, लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई भी सहयोग नहीं मिला। आलम यह रहा कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।इसके लिए हालांकि उन्होंने 52 गेंदों का सामना भी किया। विलियमसन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 25 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च इसको रहे। बात करें भारतीय टीम की बॉलिंग की, तो दीपक हुडा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और मात्र 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 191-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 111(51), इशान किशन 36(31)
बॉलिंग: साउथी 3/34, लॉकी फर्ग्यूसन 2/49
न्यूजीलैंड 126-10 (18.5 ओवर)
बल्लेबाजी: केन विलियमसन (c) 61(52) डेवोन कॉनवे (wk) 25(22)
बॉलिंग: दीपक हुड्डा 4/10 मोहम्मद सिराज 2/24

Write a Comment