हाइलाइट्स
- बेन स्टोक्स ने फिर से खेली टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी
- इंग्लैंड ने दूसरा T20 वर्ल्ड कप जीत वेस्टइंडीज टीम की की बराबरी, दोनों टीमें जीत चुकी हैं दो-दो बार खिताब
- इंग्लैंड के सैम करन को चुना गया मैन ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी
आखिर बेन स्टोक्स ने फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। उन्होंने आज फिर से संयम भरी पारी खेली और उनकी इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड दूसरी बात T20 वर्ल्ड कप जीत गया है। इंग्लैंड इससे पहले खेले गए T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचा था जबकि 2016 में खेले गए वर्ल्ड कप में वह रनरअप रही थी जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंदों में लगातार चार छक्के जड़ मैच जिता दिया था। लेकिन इस बार इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल खेला और पाकिस्तान को हराकर 2022 का T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज की बराबरी कर चुकी है दोनों टीमें अभी तक दो-दो बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान से मिले 138 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगाया अंकुश
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम के कप्तान बाबर आजम जहां 28 गेंदों का सामना कर सिर्फ 32 रन बना पाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज बाबर रिजवान इस मैच में फेल रहे। पाकिस्तान की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं, जिस वजह से उसके बल्लेबाज अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सके। इंग्लैंड के गेंदबाजों खासकर से सैम करन ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली और घातक गेंदबाजी की । पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की 32 रनों के अलावा शान मसूद ने 38 रन बनाए, जबकि शादाब खान ने भी 20 रनों का योगदान दिया इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट चटकाए, तो आदिल रशीद को दो विकेट मिले।
45 पर 3 लेकिन उसके बाद स्टोक्स आए और टीम को दिलाई जीत
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत इस बार खराब रही और शाहीन अफरीदी ने फिर से पहले ओवर में अपनी टीम के लिए विकेट झटका। उन्होंने एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेजा। इसके बाद जॉस बटलर अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन टीम ने इसके बाद जॉस बटलर सहित 45 रनों पर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद क्रीज पर बेन स्टोक्स उतरे और उन्होंने सूझ बूझ तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया जब उन्हें कभी खराब गेंद मिली तभी उन्होंने उस गेंद पर बाउंड्री लगाई। टीम ने इसके बाद 84 के योग पर हैनरी ब्रुक के रूप में अपना चौथा विकेट खो दिया। लेकिन बेन स्टोक्स एक क्षोर से खड़े रहे। हैनरी ब्रुक के आउट होने के बाद स्टोक्स ने मोईन अली के साथ 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी, लेकिन 132 रनों पर मोईन अली आउट हो गए। मोईन अली के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने चौका लगाकर अपना महत्वपूर्ण अर्धशतक पूरा किया और फिर 1 रन लेकर टीम को मैच जिता दिया। यह बेन स्टोक्स की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही। इससे पहले भी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली थी स्टोक्स ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। उनके साथ लिविंगस्टन 1 रन के साथ नाबाद लौटे। उनके अलावा टीम के लिए कप्तान जॉस बटलर ने 17 गेंदों में तेजतर्रार 26 रन बनाए। पाकिस्तान की किस्मत इस मैच में हालांकि खराब रही और उसके महत्वपूर्ण गेंदबाज शाहीन अफरीदी, जो की शानदार फॉर्म में चल रहे थे। वह अपने तीसरे ओवर के दौरान चोटिल हो गए और इसके बाद वह मैदान पर नहीं दिखे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा शादाब खान ने भी 1 विकेट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 137-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: मसूद 38(28), बाबर आज़म (c) 32(28)
गेंदबाजी: सैम करन 3/12 आदिल राशिद 2/22
इंग्लैंड 138-5 (19 ओवर)
बल्लेबाजी: बेन स्टोक्स 52(49), जोस बटलर (c) (wk) 26(17)
गेंदबाजी: हारिस रऊफ 2/23, शादाब खान 1/20
Write a Comment