हाइलाइट्स
- इस मैच में हार के बाद भारत हुआ टूर्नामेंट से बाहर
- पांड्या की तूफानी पारी हुई बेकार
- अब फाइनल में आमने-सामने होंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान
T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 13 नवंबर को उसकी भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी। इसी हार के साथ भारत का 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। इस बार लग रहा था कि भारतीय टीम किताब जीत जाएगी, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार के बाद वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में भारत से मिले लेते हुए 169 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर मैच जीत दिया।
रोहित, राहुल हुए फेल, लेकिन विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। हालांकि इस बार भी सलामी जोड़ी रन बनाने में नाकाम रही। इस बार रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों से बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इसके बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव का विकेट भी जल्द गवा दिया। हालांकि एक छोर से विराट कोहली टिके हुए थे। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस बीच विराट कोहली ने अपना पचासा पूरा किया। हालांकि वे इसकी अगली गेंद पर ही आदिल रशीद के हाथों लपके गए। लेकिन हार्दिक पांड्या ने आक्रामक रुख अपनाए रखा। उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए। पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा विराट कोहली 40 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन को 3 विकेट मिले तथा आदिल रशीद ने भी 1 विकेट चटकाया।
जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाज हुए पस्त
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए। उन्होंने कभी भी भारत को मैच में वापस लौटने का मौका नहीं दिया। आलम यह रहा कि इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए यह मैच जीत लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 170 रनों की नाबाद साझेदारी की और दोनों ने आक्रामक पारियां खेली। जॉस बटलर जहां 49 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे वही एलेक्स हेल्स भी 86 रनों पर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी की गेंद पर जोस बटलर ने छक्का जड़कर इंग्लैंड को यह मैच जिताया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 168-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: हार्दिक पांड्या 63 (33), कोहली 50 (40)
गेंदबाजी: क्रिस जॉर्डन 3/43z आदिल राशिद 1/20
इंग्लैंड 170-0 (16 ओवर)
बल्लेबाजी: एलेक्स हेल्स 86 (47 ), जोस बटलर(c)(wk) 80(49)
गेंदबाजी: अक्षर पटेल 0/30, अर्शदीप सिंह 0/15
Write a Comment