हाइलाइट्स
- मेहदी हसन मिराज ने अपने बल्लेबाजी से बांग्लादेश को हार की स्थिति से निकाला बाहर
- इस प्रदर्शन के बदौलत मेहदी हसन को चुना गया मैन ऑफ द मैच
- इस जीत के साथ बांग्लादेश अब सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे में है, जहां आज दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। बता दें कि, दोनों टीमों को तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं । इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया है, हालांकि भारत एक समय यह मैच जीतता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन मेहंदी हसन ने अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखाए और बांग्लादेश को हारे हुए मैच में जीत दिलाई। इस जीत के साथ बांग्लादेश अब सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने किसी तरह 46 ओवर खत्म होते 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
केएल राहुल के अलावा भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत की टीम 40.2 ओवर में 186 रनों पर सिमट गई। टीम की शुरूआत खराब रही और उसने 23 रनों पर ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में विकेट खो दिए। 49 पर 3 विकेट खोने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 41 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन श्रेयस अय्यर क्रीज पर टिकने के बाद पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल का साथ दिया। इस दौरान दोनों ने पांचवे के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन जब वाशिंगटन सुंदर इसके बाद आउट हुए, उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट खोए और आलम यह रहा कि 186 रनों पर पूरी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। आखिरी विकेट के रूप में केएल राहुल आउट हुए। केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 70 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए तो श्रेयस अय्यर ने 24 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 36 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इबादत हुसैन ने चार विकेट झटके।
भारतीय गेंदबाजों ने भारत को मैच में वापस लाने का किया अच्छा प्रयास
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर अपने सलामी बल्लेबाज शांतो का विकेट खो दिया। पहला विकेट जल्दी गवाने के बाद 26 लोग पर बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। बांग्लादेश की टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा और उन्होंने भारत को मैच जिताने के लिए अपना बेहतरीन प्रयास किया। भारतीय गेंदबाजों ने 136 रनों पर भारत बांग्लादेश टीम के 9 विकेट गिरा दिए थे। अब लग रहा था कि, भारतीय टीम यह मुकाबला जरूर जीतेगी। लेकिन भारत की जीत के बीच मेहदी हसन मिराज आ गए। उन्होंने एक छोर से पारी संभाली और मुस्तफिजुर रहमान के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 51 रन जोड़े तथा टीम को जीत दिलाई। मेहदी हसन मिराज 38 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की ओर से कप्तान लिटन दास ने भी अच्छी पारी खेली और 41 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके, तो वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 186-10 (41.2 ओवर)
बल्लेबाजी: केएल राहुल (wk) 73(70), रोहित (c) 27 (31)
गेंदबाज़ी: शाकिब 5/36, इबादत हुसैन 4/47
बांग्लादेश 187-9 (46 ओवर)
बल्लेबाज़ी: लिटन दास(c) 41(63), मेहदी हसन मिराज 38(39)
गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज 3/32, वाशिंगटन सुंदर 2/17
Write a Comment