Ads Area

BAN vs IND 2nd ODI Highlights: मेहदी हसन मिराज की शतकीय पारी के सामने रोहित शर्मा की पारी हुई फीकी, बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 5 रन से जीत सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त



 हाइलाइट्स 

  • बांग्लादेश ने इस मैच को जीत सीरीज की अपने नाम 
  • बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने बनाया शतक और 100 रनों पर रहे नाबाद 
  • इससे पूर्व 2015 में भी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ घर में जीती थी सीरीज

बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश में भारत को 5 रनों से हरा दिया है। मैच हालांकि रोमांचक स्थिति में जरूर था, लेकिन बांग्लादेश ने इस बैच में बाजी मारते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है।अब बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मैच में बांग्लादेश से मिली 272 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना सकी।

फिर से दिखा मेहदी हसन मिराज का जलवा, बनाया शानदार शतक

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। टीम की शुरुआत हालांकि बेहद ही निराशाजनक रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं। टीम ने पहला विकेट 11 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद 69 रनों पर उसने 6 विकेट खो दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन यहां से पिछले मैच के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने पारी संभाली। दोनों ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सहायता की। मिराज ने पिछले मैच की फॉर्म इस मैच में जारी रखी और शतक बनाया। मेहंदी हसन ने पारी की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपने करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया जिस पर 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। महमूदुल्लाह ने भी एक अच्छी पारी खेली और 70 रन बनाए। आखिरी क्षणों में नसूम अहमद ने भी तेजतर्रार 18 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में भारतीय टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले।

श्रेयस अय्यर- अक्षर पटेल की बेहतरीन पारियों के बाद रोहित शर्मा का मैच जिताने का भरसक प्रयास

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन और विराट कोहली के रूप में सलामी जोड़ी मैच में उतरी ऐसा इसीलिए क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल थे। हालांकि टीम की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही और उसने विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद शिखर धवन का खराब फॉर्म जारी रहा। वह भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने एक समय पर 65 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और यहां से अब टीम का मैच जीतना मुश्किल लग रहा था। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीज अच्छी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 107 रन जोड़े हालांकि इसके बाद दोनों जल्द ही आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने इस बार 82 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 56 गेंदों में 56 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जल्द ही 2 विकेट और गवा दिए। इसके बाद के बाद मझधार की स्थिति में फंसी हुई थी। लेकिन यहां से रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली शुरू की, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए, पर उन्होंने चोटिल होने के बावजूद अच्छी पारी खेली और जब तक वह मैदान में रहे, तब तक भारतीय टीम की उम्मीद जिंदा थी। टीम को आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की दरकार थी और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जरुर जड़ा। लेकिन आखिरी गेंद पर वे छक्का नहीं लगा सके और टीम 5 रनों से मुकाबला हार गई। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने इस मैच में 3 विकेट झटके, जबकि शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।


 संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश 271-7 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: मेहदी हसन मिराज 100(83), महमूदुल्लाह 77(96) 

गेंदबाजी: वाशिंगटन सुंदर 3/37, उमरान मलिक 2/58 

भारत 266-9 (50 ओवर) 

बल्लेबाजी: श्रेयस अय्यर 82(102), अक्षर पटेल 56(56) 

गेंदबाजी: इबादत हुसैन 3/45, शाकिब अल हसन 2/39

परिणाम: बांग्लादेश 5 रन से जीता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad