Ads Area

PAK vs ENG 2nd test, day 1 Highlights: अबरार अहमद की फिरकी में फंसे इंग्लैंड के बल्लेबाज़, पाक की पहले दिन सधी हुई शुरूआत

  


आज से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, जिसका आज पहला दिन खेला गया पहले दिन का खेल लगभग पाकिस्तान के हिस्से में गया। जहां पहले टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजों के सामने बेअसर साबित हुए थे, वही दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया। इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुका है।

अबरार अहमद के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इससे पहले इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरा। हालांकि पिछले टेस्ट मैच की तरह इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज उतनी आक्रामक नजर नहीं आए। इसके पीछे वजह थी अबरार अहमद की घातक गेंदबाजी। यह अबरार अहमद का पहला टेस्ट मैच है और उन्होंने अपने इस पहले टेस्ट मैच में ही अपनी चमक बिखेरी। इंग्लैंड 51.4 ओवर में 281 रन ही बना पाया और उसके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। इंग्लेंड की तरफ से डकेट ने सिर्फ 49 गेंदों में 63 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने 50 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने 114 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए, जबकि जाहिद महमूद को तीन विकेट मिले।

बाबर आजम का नाबाद पचासा

इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने 5 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद 51 रनों पर पाकिस्तान अपना दूसरा विकेट खो बैठी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम पचासा जड़ चुके थे बाबर आजम 61 रन पर नाबाद खेल रहे हैं, जबकि साउथ शकील ने उनका अच्छा साथ दिया और वह 32 रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और जैक लीच एक-एक विकेट चटका चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी 281-10 (51.4 ओवर) 

बल्लेबाजी: डकेट 63(49) ओली पोप (wk) 60(61) 

बॉलिंग: अबरार अहमद 7/114, जाहिद महमूद 3/63 

पाकिस्तान पहली पारी 107-2 (28 ओवर)

बल्लेबाजी: बाबर आजम (c) 61(76), सऊद शकील 32(46) 

बॉलिंग: जेम्स एंडरसन 1/4, जैक लीच 1/44

पहला दिन: स्टंप - पाकिस्तान 174 रनों से पीछे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad