हाइलाइट्स
- अंतिम मुक़ाबला भारत रिकॉर्ड 227 रन से जीता
- इस मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक
- एक दिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने ईशान किशन, सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
- ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच तो मेहदी हसन को चुना गया मैन ऑफ द सीरीज
आज बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने एक तरफा इस मुकाबले को जीतते हुए बांग्लादेश को 227 रनों से मात दे दी है। हालांकि इस मुकाबले में जीत से भारत और बांग्लादेश, किसी को भी फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि बांग्लादेश यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। इस मैच के साथ बांग्लादेश ने 2-1 के अंतर से यह सीरीज जीत ली है। आज इस मुकाबले में भारत से मिले 410 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश 182 रनों पर सिमट गया।
ईशान किशन का दोहरा शतक तो कोहली ने भी खेली 113 रनों की शतकीय पारी
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय को उसके गेंदबाज मेहदी हसन ने भी सही भी ठहराया। उन्होंने शिखर धवन को जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शिखर का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जहां ईशान किशन शुरूआत से ही आक्रामक खेलते हुए दिखे, तो विराट कोहली ने उनका बेहतरीन साथ दिया। ईशान किशन ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ा और वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। किसान किशन ने इसके साथ ही सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के देखने को मिले। पिछले दो मैचों में सस्ते में निपटने वाले विराट कोहली ने इस मैच में फॉर्म में वापसी की और उन्होंने 91 गेंदों में 113 रन बनाए। इन दोनों के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन तो अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन को दो-दो विकेट मिले।
शार्दुल ठाकुर सहित भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को उसके कप्तान लिटन दास और अनामुल हक ने 33 रनों की शुरुआत दिलाई। इसके बाद उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। टीम के एक भी बल्लेबाज साझेदारी बनाने में नाकाम रहे। उसकी ओर से शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। इसके अलावा लिटन दास 29 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की, जिस वजह से बांग्लादेशी बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 182 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर को तीन विकेट मिले, तो अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए।
संक्षिप्त स्कोर
भारत 409-8 (50 ओवर)
बल्लेबाजी: इशान किशन 210(131), कोहली 113(91)
गेंदबाजी: शाकिब 2/68, इबादत हुसैन 2/80
बांग्लादेश 182-10 (34 ओवर)
बल्लेबाजी: शाकिब अल हसन 43(50), लिटन दास (c) 29(26)
गेंदबाजी: शार्दुल ठाकुर 3/30, अक्षर पटेल 2/22
Write a Comment