Ads Area

Double century in ODI cricket: पुरुष और महिला खिलाड़ी...जिनके नाम हैं एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में एक चौंकाने वाला खिलाड़ी भी



एकदिवसीय क्रिकेट में पहले जब कोई भी बल्लेबाज शतक बनात था, तो वह बहुत बड़ी बात होती थी। इसके बाद जब यह खेल आगे बढ़ता गया, ऐसे में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी देखने को मिले, जो अक्सर 150 या 150 से ज्यादा रन भी बनाते थे। लेकिन ऐसा मौका कभी नहीं आया, जब बल्लेबाज ने दोहरा शतक यानी 200 रन बनाए हो। यह बहुत सालों बाद मुमकिन हुआ, जब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जो मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर हैं, ने यह कारनामा 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया। आज जब भी दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों को याद किया जाता है, तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाता है। हालांकि उसके बाद और भी बल्लेबाज सामने आए, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया।

इसके बाद पुरुष खिलाडयों ही नही, बल्कि महिला क्रिकेटर में से भी कुछ ऐसी क्रिकेटर्स थी, जिन्होंने एक दिवसीय मुकाबलों में दोहरा शतक जड़ा।  

आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स की लिस्ट साझा करेंगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।

एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले पुरुष खिलाड़ी

 
  S No खिलाड़ीदेशविपक्षीरनजगह
1.रोहित शर्माभारतश्रीलंका264कोलकाता
2.मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंडवेस्टइंडीज237*वेलिंगटन
3.वीरेंद्र सहवागभारतवेस्टइंडीज219इंदौर
4.फखर जमान  पाकिस्तानजिम्बाब्बे210*बुलावायो
5.ईशान किशनभारतबांग्लादेश210चट्टोग्राम
6.रोहित शर्माभारतऑस्ट्रेलिया208बैंगलोर
7.रोहित शर्माभारत श्रीलंका208*मोहाली
8.सचिन तेंदुलकर भारत साउथ अफ्रीका200*ग्वालियर

एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी

S Noखिलाड़ीदेशबनामरनजगह
1.अमेलिया केरन्यूजीलैंड आयरलैंड232 *डबलिन
2.मेलिंडा क्लार्कऑस्ट्रेलियाDEN229*मुंबई

अगर आपको यह जानकर अच्छा लगा तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad