हाइलाइट्स
- इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल कर रहे हैं कप्तानी
- चेतेश्वर पुजारा 90 रन पर हुए आउट तो श्रेयस अय्यर 82 रनों पर लौटे नाबाद
- दो मैचों की सीरीज खेली जा रही है दोनों टीमों के बीच
आज भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन खेला गया, जिसमें भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। वही बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम चमके। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट खो दिए थे और 278 रन बना लिए थे।
चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी
इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी और दोनों बल्लेबाज 41 रन जोड़ चुके थे लेकिन केएल राहुल को खालिद अहमद ने आउट कर दिया। इसके बाद शुभम गिल भी पवेलियन लौट गए 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी क्रीज पर नहीं टिक सके और मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। 48 पर 3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई इस दौरान ऋषभ पंत अच्छी पारी खेल रहे थे। लेकिन वे जल्दबाजी कर गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए और 90 रनों पर आउट हो गए। हालांकि श्रेयस अय्यर स्टंप्स तक टिके हुए थे और 82 रन बनाकर हुए नाबाद खेल रहे हैं।तैजुल इस्लाम की अच्छी गेंदबाजी
बांग्लादेश टीम की ओर से तैजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 30 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा ऑल राउंडर मेहंदी हसन मिराज को भी दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी 278-6 (90 ओवर)
बल्लेबाजी:चेतेश्वर पुजारा 90(203),श्रेयस अय्यर 82(169) बॉलिंग:तैजुल इस्लाम 3/84,मेहदी हसन मिराज 2/71
Write a Comment