Ads Area

BAN vs IND 1st Test day 2 Highlights: कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत ड्राइविंग सीट पर, बांग्लादेश के ऊपर फॉलोऑन टालने का खतरा



हाइलाइट्स

  • भारत के लिए पहली पारी में 80 विकेट जड़ा अर्धशतक 
  • कुलदीप यादव ने भी बनाए बहुमूल्य 40 रन
  • बांग्लादेश की तरफ से  तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को मिले चार-चार विकेट  

आज बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन खेला गया। यह पूरी तरीके से भारतीय टीम के नाम रहा। जहां पहले भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया, वही उसके गेंदबाजों ने बांग्लादेश के पहली पारी में 8 विकेट झटक लिए हैं। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुकी हैं और वह अभी भारत से 271 रन पीछे हैं।

अश्विन और कुलदीप यादव की बेहतरीन पारियां

 इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रनों से खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद लौटे श्रेयस अय्यर हालांकि पहले ही सत्र में आउट हो गए। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद अश्विन और कुलदीप यादव के बीच अच्छी साझेदारी हुई । दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े। अश्विन ने जहां पचासा जड़ते हुए 58 रन बनाए, वहीं कुलदीप यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की ही बदौलत भारत एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा। आखिरी क्षणों में उमेश यादव ने भी बल्ले से जौहर दिखाते हुए 10 गेंदों में 2 दमदार छक्कों के साथ 15 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में ताज उल इस्लाम और मेहदी हसन दोनों को चार-चार विकेट मिले।

भारतीय गेंदबाजों के सामने असहज नजर आए मेजबान बल्लेबाज 

इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर झटका दिया। इसके बाद जल्दी ही उमेश यादव ने यासिर अली को चलता कर दिया। दो विकेट  जल्द गिरने के बाद क्रीज पर आए लिटन दास बाद अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। वही अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम भी पिच पर टिकने के बाद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। इसके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी कुलदीप यादव का शिकार बन गए। बांग्लादेश के बल्लेबाज खासकर सेे कुलदीप यादव के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 8 विकेट गंवा दिए थे और टीम 133 रन बना चुकी है।

कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए तो सिराज को मिले तीन विकेट 

भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अलावा सिराज को तीन विकेट मिले। हालांकि अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन उनको कोई विकेट नहीं मिला।

संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी 404-10 (133.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: पुजारा 90(203), श्रेयस अय्यर 86(192) 

बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/133, मेहदी हसन मिराज 4/112 

बांग्लादेश पहली पारी 133-8 (44 ओवर) 

बल्लेबाजी: मुशफिकुर रहीम 28(58), लिटन दास 24(30)

 बॉलिंग: कुलदीप यादव 4/33, मोहम्मद सिराज 3/14

दूसरा दिन: स्टंप्स - बांग्लादेश 271 रनों से पीछे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad