Ads Area

BAN vs IND 1st Test day 3 Highlights: भारत ने मैच पर कसा शिकंजा, बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य, मेजबानों को जीत के लिए अभी भी चाहिए 471 रन



हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश को भारत ने 513 रनों का दिया लक्ष्य
  • भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने लिया पंजा
  • दूसरी पारी में गिल और पुजारा के शतक

आज बांग्लादेश और भारत के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का तीसरा दिन खेला गया, जिसमे भारत; ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है| भारत यह मैच आसानी से जीतता हुआ नजर आ रहा है| भारत ने पहले बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 150 रनो पर समेटने के बाद दूसरी पारी विकेट के नुकसान पर पर घोषित करने के बाद बांग्लादेश को 513 रनो का लक्ष्य दिया जिसके जबाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोये 42 रन बना लिए हैं और उसे यह मैच जीतने के लिए अभी भी 471 रनो की दरकार है|

कुलदीप का पंजा, बांग्लादेश को 150 रनों पर किया ढेर

इससे पहले बांग्लादेश तीसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों से खेलना शुरू किया हालांकि भारत के गेंदबाजों ने बाकी किसी पारी को बांग्लादेशी पारी को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई और पूरी बांग्लादेश की टीम 800 रन पर ऑल आउट हो गई इसके लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए।

शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक

इसके बाद भारत ने दूसरी पारी को 2 विकेट खोकर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में फ्लॉप रहे शुभमन गिल ने इस बार अच्छी पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना शतक पूरा किया वे पहली पारी में 90 रन पर आउट हुए थे। पुजारा 102 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज ने  1-1 चटकाया।

बांग्लादेश की दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत

इसके बाद बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को उसके सलामी बल्लेबाजों नजुमल हुसैन शंटो और ज़ाकिर हसन ने 42 रनों की एक सधी हुई शुरुआत दिलाई। शंटो 25 रन पर तो ज़ाकिर हसन 17 रन पर नाबाद हैं।

संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी 404-10 (133.5 ओवर)

बल्लेबाजी: पुजारा 90(203), श्रेयस अय्यर 86(192) बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/133, मेहदी हसन मिराज 4/112


बांग्लादेश पहली पारी 150-10 (55.5 ओवर)

बल्लेबाजी: मुशफिकुर रहीम 28(58), मेहदी हसन मिराज 25(82)
बॉलिंग: कुलदीप यादव 5/40, सिराज 3/20


भारत दूसरी पारी 258-2 (घोषित) (61.4 ओवर)

बल्लेबाजी: शुभमन गिल 110(152), पुजारा 102(130) बॉलिंग: खालिद अहमद 1/51, मेहदी हसन मिराज 1/82


बांग्लादेश दूसरी पारी 42-0 (12 ओवर)

बल्लेबाजी: नजमुल हुसैन शान्तो 25(42), जाकिर हसन 17(30)
बॉलिंग: उमेश यादव 0/0: अक्षर पटेल 0/4

तीसरा दिन: स्टंप्स - बांग्लादेश को 471 रन चाहिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad