हाइलाइट्स
- बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने जड़ा शतक
- जाकिर हसन का यह पहला टेस्ट मैच
- चौथे दिन भारत के लिए अक्षर पटेल ने झटके 3 विकेट
- बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 241 रनों की दरकार, 4 विकेट हैं हाथ में
आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया, जिसमें बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भारत से मिले 513 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जज्बा दिखाया और भारत को कड़ी टक्कर दी। लग रहा था कि, भारत आज ही यह मैच जीत जाएगी। लेकिन बांग्लादेश ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि उसके छह विकेट जरूर गिर गए हैं और उसे अभी भी जीत के लिए 241 रनों की और दरकार है। पांचवे दिन भारत चाहेगा कि, वह जल्दी से बांग्लादेश की पारी को समाप्त करें और यह मैच जीते। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे।
जाकिर हसन का बेहतरीन शतक, शान्तो का पचासा
इससे पहले बांग्लादेश ने चौथे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 42 रनों से खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने आज भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को आसानी से इस मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे जाकिर हसन ने इस मैच में शतक जड़ा और वह डेब्यु मैच में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के चौथी खिलाड़ी बने। उन्होंने 100 रनों की पारी खेली। उनके जोड़ीदार शान्तो ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। शान्तो ने 67 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शाकिब अल हसन अभी 40 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं और मेहदी हसन मिराज उनका साथ निभा रहे हैं।
भारत को पहले विकेट के लिए करना पड़ा इंतजार
भारत ने आज बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन जरूर लौटाया। लेकिन उन्हें पहले विकेट के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले सत्र में भारत के बल्लेबाज कोई भी विकेट नहीं चटका सके। बांग्लादेश का पहला विकेट दूसरे सत्र में गिरा, जहां उमेश यादव ने शान्तो को पवेलियन भेजा। उमेश यादव ने आज एक विकेट चटकाया, जबकि अक्षर पटेल ने फिर से अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी 404-10 (133.5 ओवर)
बल्लेबाजी: पुजारा 90(203), श्रेयस अय्यर 86(192) बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/133, मेहदी हसन मिराज 4/112
बांग्लादेश पहली पारी 150-10 (55.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मुशफिकुर रहीम 28(58), मेहदी हसन मिराज 25(82)
बॉलिंग: कुलदीप यादव 5/40, सिराज 3/20
भारत दूसरी पारी 258-2 (घोषित) (61.4 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 110(152), पुजारा 102(130) बॉलिंग: खालिद अहमद 1/51, मेहदी हसन मिराज 1/82
बांग्लादेश दूसरी पारी 272-6 (102 ओवर)
बल्लेबाजी: जाकिर हसन 100(224), नजमुल हुसैन शान्तो 67(156) बॉलिंग: अक्षर पटेल 3/50, उमेश यादव 1/27
Write a Comment