हाइलाइट्स
- भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे
- भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को उनके मैच में 7 विकेट के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच
- चौथी पारी में बांग्लादेश के कप्तान भी चमके, बनाए 84 रन
भारत ने चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। हालांकि उसे जीत के लिए पांचवें दिन भी मैदान में उतरना पड़ा, जबकि भारत की जीत चौथे दिन ही तय लग रही थी। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से यह मुकाबला हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत से मिले 513 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 324 रनों पर सिमट गई।
शाकिब अल हसन की बेहतरीन पारी
पांचवे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रनों से खेलना शुरू किया। उसके कप्तान शाकिब अल हसन ने बेहतरीन पारी खेली। लेकिन उनको दूसरी ओर से कोई सहयोग नहीं मिला। शाकिब ने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के भी जड़े। चौथे दिन नाबाद लौटे मेहदी हसन मिराज शुरुआत में ही आउट हो गए और उनके आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरे और बांग्लादेश यह मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए इस बारे में सबसे ज्यादा रन अपना पदार्पण मैच खेल रहे जाकिर हसन ने बनाएं। उन्होंने 100 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन 84 रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल और कुलदीप की जोड़ी का कमाल
भारत की तरफ से इस पारी में अक्षर पटेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कुलदीप यादव को इस पारी में 3 विकेट मिले और इस मैच में कुल 7 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। इसके अलावा चौथी पारी में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी 404-10 (133.5 ओवर)
बांग्लादेश पहली पारी 150-10 (55.5 ओवर)
भारत दूसरी पारी 258-2 (घोषित) (61.4 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 110(152), पुजारा 102(130) बॉलिंग: खालिद अहमद 1/51, मेहदी हसन मिराज 1/82
बांग्लादेश दूसरी पारी 324-10 (113.2 ओवर)
बल्लेबाजी: जाकिर हसन 100(224), शाकिब अल हसन (c) 84(108)
बॉलिंग: अक्षर पटेल 4/77, कुलदीप यादव 3/73
Write a Comment