हाइलाइट्स
- भारत की तरफ से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने झटके चार चार विकेट
- 12 साल बाद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट को भी मिले दो विकेट
- बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने बनाए 84 रन
भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां अभी वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और आज दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया, जिसमें बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 227 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बिना कोई विकेट गवाएं 19 रनों पर है।
मोमिनुल की बदौलत बांग्लादेश का सम्मानजनक स्कोर
इससे पहले टॉस जीते हुए बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट जरूर खोए। लेकिन छोटी मोटी साझेदारियों की बदौलत बांग्लादेश 227 रनों के स्कोर तक पहुंचा। इस पारी में कोई भी ऐसी साझेदारी नहीं रही जहां पर 50 रन जोड़े गए हो। टेस्ट मैच में लगभग 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने इस मैच में वापसी की और उन्होंने ही भारत को पहली सफलता दिलाई बात करें। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने अच्छी बल्लेबाजी की और 84 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम 26 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च कर रहे। भारत की तरफ से गेंदबाजी में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन दोनों ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।
भारत की पहली पारी में बिना कोई नुकसान जोड़े गए 19 रन
उसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी शुरू की और वह बिना कोई विकेट गवाएं 19 रन बना चुकी है। शुभमन गिल जहां 24 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं, वही केएल राहुल 3 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश पहली पारी 227-10 (73.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मोमिनुल 84 (157), मुशफिकुर रहीम 26 (46)
गेंदबाजी: उमेश 4/25, अश्विन 4/71
भारत पहली पारी 19-0 (8 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 14(20) केएल राहुल(c) 3(30)
गेंदबाजी; तस्कीन अहमद 0/8, शाकिब अल हसन(c) 0/11
Write a Comment