Ads Area

BAN vs IND 2nd Test Day 2 Highlights: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने बनाया मजबूत स्कोर, बांग्लादेश अभी 80 रनों से पीछे



हाइलाइट्स

पंत ने खेली 93 रनों की पारी, अय्यर ने भी बनाए 87 रन

बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में चमके तैजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन

अब 80 रन से पीछे बांग्लादेश


भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति पर खड़ी दिख रही है। बांग्लादेश की पहली पारी में 227 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाएं 7 रन बना लिए थे और अभी वह भारतीय टीम से 80 रन पीछे है।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की लाजवाब पारी

इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन बिना कोई विकेट गवाएं 15 से शुरुआत की। हालांकि पहले दिन नाबाद लौटे केएल राहुल और शुभ्मन गिल सुबह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और दोनों बल्लेबाजों को तैजुल इस्लाम ने पवेलियन भेजा। इसके बाद पिछ्ले मैच के शतक वीर चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसके अलावा विराट कोहली फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अब लग रहा था कि भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचेगा, लेकिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने ही भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। ऋषभ पंत ने 93 रन बनाए, लेकिन वह 7 रनों से अपने शतक से चूक गए। वही श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 86 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में भारतीय टीम और कप्तान शाकिब अल हसन दोनों को चार-चार विकेट मिले। अब बांग्लादेश दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 7 रन बना चुकी है और वह अब भारतीय टीम से 80 रन पीछे है।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश पहली पारी 227-10 (73.5 ओवर)

बल्लेबाजी: मोमिनुल 84(157), मुशफिकुर रहीम 26(46) बॉलिंग: उमेश 4/25, अश्विन 4/71

भारत पहली पारी 314-10 (86.3 ओवर)

बल्लेबाजी: पंत(wk) 93(105), श्रेयस अय्यर 87(105) बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/74, शाकिब (c) 4/79

बांग्लादेश दूसरी पारी 7-0 (6 ओवर)

बल्लेबाजी: नजमुल हुसैन शान्तो 5(25), जाकिर हसन 2(11)

बॉलिंग: जयदेव उनादकट 0/0, रविचंद्रन अश्विन 0/3

बांग्लादेश 80 रनों से पीछे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad