Ads Area

BAN vs IND 2nd Test Day 4 Highlights: श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, दिलाई 3 विकेट से जीत



हाइलाइट्स

  • भारत ने जीती 2- 0 से सीरीज
  • रविचंद्रन अश्विन को चुना गया मैन ऑफ द मैच  
  • चेतेश्वर पुजारा को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड  

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन खेला गया। चौथे दिन 145 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 100 रनों की और दरकार थी, जिसमें श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी थे भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश का सफाया कर लिया है। वनडे सीरीज में 2-1 के अंतर से हारने के बाद भारतीय टीम द्वारा यह दमदार कमबैक रहा। भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

श्रेयस अय्यर और अश्विन ने भारत को बचाया

आज भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 45 रनों से खेलना शुरू किया और भारतीय पारी का चौथे दिन की तरह भी विकेट का पतन जारी रहा। जहां शाकिब अल हसन ने जयदेव उनादकट को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं मेंहदी हसन मिराज ने अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को आउट किया। भारतीय टीम एक समय 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी और लग रहा था कि यह मैच बांग्लादेश आसानी से जीत जाएगा। लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और 71 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने 42 रनों का योगदान दिया, तो श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 34 रनों की पारी खेली।

मेहदी हसन का पंजा, शाकिब भी चमके

बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। मेहदी हसन ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश पहली पारी 227-10 (73.5 ओवर)

बल्लेबाजी: मोमिनुल 84(157), मुशफिकुर रहीम 26(46) बॉलिंग: उमेश 4/25, अश्विन 4/71

भारत पहली पारी 314-10 (86.3 ओवर)

बल्लेबाजी: पंत(wk) 93(105), श्रेयस अय्यर 87(105) बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/74, शाकिब (c) 4/79

बांग्लादेश दूसरी पारी 231-10 (70.2 ओवर) 

बल्लेबाजी: लिटन दास 73(98), जाकिर हसन 51(135) 

गेंदबाजी: अक्षर 3/68, अश्विन 2/66 

भारत दूसरी पारी 145-7 (47 ओवर) 

बल्लेबाजी: रविचंद्रन अश्विन 42(62), अक्षर पटेल 34(69) 

बॉलिंग: मेहदी हसन मिराज 5/63, शाकिब अल हसन (c) 2/50

परिणाम: भारत 3 विकेट से जीता 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad