हाइलाइट्स
- बांग्लादेश ने 145 रनों का लक्ष्य रखा है भारतीय टीम के लिए
- मेजबानों की ओर से लिटन दास और जाकिर हसन की अच्छी पारियां
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बांग्लादेशी गेंदबाओं ने दिए जबर्दस्त झटके
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला गया, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 231 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला और वह दिन के खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर रन बना चुकी है|भारत को अभी जीत के लिए 100 रन और बनाने हैं।
लिटन दास और जाकिर हसन के पचासे
आज बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 7 रनों से खेलना शुरू किया और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जल्दी ही भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद मेजबाओं के निरंतर विकेट गिरते रहे। हालांकि एक छोर से पिछले मैच के शतक वीर जाकिर हसन टिके हुए थे। जाकिर हसन 51 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास और विकेटकीपर नुरुल हसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई । लिटन दास ने जहां 73 रनों की पारी खेली, वहीं नूरुल हसन ने 31 रनों का योगदान दिया। अंतिम क्षणों में तस्कीन अहमद का बल्ला भी चला और वह भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे अक्षर पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेशी स्पिनरों ने भारत के टॉप ऑर्डर को किया चलता
बांग्लादेश की पारी समाप्त होने पर भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे और इस बीच बांग्लादेश के स्पिनर हावी रहे। भारत का पहला विकेट 3 रनों पर गिरा, जब शाकिब अल हसन ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा तथा शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने। 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा और उन्हें मेहंदी हसन मिराज ने आउट किया। हैरानी की बात तब हुई, जब भारतीय टीम ने 2 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत के बदले अक्षर पटेल को क्रीज पर भेजा। हालांकि अक्षर पटेल अभी भी नाबाद हैं और वह अच्छे बल्लेबाजी कर रहे हैं। अक्षर पटेल 26 रनों पर नाबाद लौटे। उनका साथ नाइट वॉचमैन के तौर पर जयदेव उनादकट दे रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज 3 विकेट चटका चुके हैं, तो शाकिब अल हसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश पहली पारी 227-10 (73.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मोमिनुल 84(157), मुशफिकुर रहीम 26(46) बॉलिंग: उमेश 4/25, अश्विन 4/71
भारत पहली पारी 314-10 (86.3 ओवर)
बल्लेबाजी: पंत(wk) 93(105), श्रेयस अय्यर 87(105) बॉलिंग: तैजुल इस्लाम 4/74, शाकिब (सी) 4/79
बांग्लादेश दूसरी पारी 231-10 (70.2 ओवर)
बल्लेबाजी: लिटन दास 73(98), जाकिर हसन 51(135)
गेंदबाजी: अक्षर 3/68, अश्विन 2/66
भारत दूसरी पारी 45-4 (23 ओवर)
बल्लेबाजी: अक्षर पटेल 26(54), शुभमन गिल 7(35)
गेंदबाजी: मेहदी हसन मिराज 3/12, शाकिब अल हसन(c) 1/21
Write a Comment