हाइलाइट्स
- आज दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच का खेला गया पहला दिन
- जडेजा ने टेस्ट करियर पर 11वीं बार झटके 5 विकेट
- पहली बारी में अभी 100 रन पीछे भारत
आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो गया है और पहले दिन ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। मैच से पहले चारों तरफ इस बात का शोर था कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बारी में सिर्फ़ 177 रनों पर समेट दिया और फिर भारत ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की तथा लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम 1 विकेट गंवाकर 77 रन बना चुकी है और वह अभी 100 रन पीछे है।
जडेजा- अश्विन के सामने ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए कंगारू बल्लेबाज
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हालांकि यह निर्णय उनके लिए तब उल्टा साबित हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 2 रनों पर अपने आप बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का विकेट खो दिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इस पनपती हुई साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने तोड़ मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा। इसके बाद एक के बाद एक विकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गवाएं जहां पहले ऑस्ट्रेलिया 84 रनों पर दो विकेट फर्ज था वही दूसरे सेशन में 102 रनों पर उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पीटर हैंडस्कॉन्ब और एलेक्स केरी ने भी उपयोगी पारियां खेली दोनों लेकर 31 और 36 रनों का योगदान दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्ग 10 लागू सेठ ने बनाए उन्होंने 49 रनों की पारी खेली इसके अलावा स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए जबकि उनके साथी अश्विन ने भी जडेजा का साथ देते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
रोहित और राहुल के बीच शानदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट के लिए काफी देर तक तरसाया
ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ही पवेलियन लौट आने के बाद भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग कजरी उतरे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को किसी भी प्रकार से हावी नहीं होने दिया, खासकर से रोहित शर्मा ने लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। रोहित पहली पारी में 54 रन बना चुके हैं और केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए। IND vs AUS 1st Test day 1 Highlights: रवींद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी, झटके 5 विकेट, आस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट भारत की पहली पारी में शानदार शुरुआत https://t.co/AXPHaZmGRN #INDvsAUS #jadeja #IndianCricketTeam
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 177-10 (63.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्नस लाबुशेन 49(123), स्टीवन स्मिथ 37(107)
बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 5/47, अश्विन 3/42
भारत पहली पारी 77-1 (24 ओवर)
बल्लेबाजी:रोहित शर्मा (सी) 56(69), केएल राहुल 20(71)
बॉलिंग: टोड मर्फी 1/13, स्कॉट बोलैंड 0/4
Write a Comment