हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा ने जड़ा शतक और वह भारतीय टीम की तरफ से तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले एकमात्र कप्तान बने
- जडेजा ने अपने करियर का 18वां पचासा बनाया तो अक्षर पटेल ने भी जड़ा अपना दूसरा अर्धशतक
- ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और इस मैच में डेब्यू कर रहे मर्फी ने किया कमाल, अपनी झोली में डाले 5 विकेट
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल हुआ जिसमें दोनों टीमों के लिए अच्छा दिन गुजरा हालांकि तीसरे सेशन का पूरा खेल भारत ने अपने नाम किया। जहां पहले रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी अहम पारियां खेली और दोनों अभी क्रीज पर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए थे और अभी वह ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 144 रन आगे हैं।
रोहित शर्मा की मैराथन पारी जडेजा और अक्षर ने भी किया कमाल
आज सुबह भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रनों से खेलना शुरू किया। रोहित शर्मा जहां पचासा बनाकर खेल रहे थे वही रविचंद्रन अश्विन ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े हालांकि इसके बाद जब अश्विन आउट हुए, तो टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। चेतेश्वर पुजारा अपनी अच्छी फॉर्म को यहां बरकरार नहीं रख पाए वही विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। इसके अलावा टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज भारत भी खास कमाल नहीं कर पाए। विराट कोहली और पुजारा ने क्रमशः 12और 7 रनों का योगदान दिया जबकि सूर्यकुमार यादव और केएस भरत 8 रन ही बना सके।भारत ने एक समय पर 168 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा का साथ दिया। दोनों ने 61 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया। रोहित ने 120 रनों की पारी खेली। रोहित के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। जडेजा ने जहां नाबाद 66 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल भी 52 रनों की पारी खेली और दोनों अभी क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों अभी तक नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मर्फी ने किया कमाल, डेब्यू मैच में झटके पांच विकेट
जहां आज भारत के बल्लेबाजों का दबदबा रहा वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की और यह उनका पहला ही अंतरराष्ट्रीय मैच है। अभी तक मर्फी 82 रन देकर पांच विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा नाथन लियोन और पैट कमिंस भी एक-एक विकेट चटका चुके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 177-10 (63.5 ओवर)
बल्लेबाजी: मार्नुस लाबूसेन 49(123), स्टीवन स्मिथ 37(107)
बॉलिंग: रवींद्र जडेजा 5/47, अश्विन 3/42
भारत पहली पारी 321-7 (114 ओवर)
बल्लेबाजी: रोहित शर्मा (सी) 120 (212), रवींद्र जडेजा 66(170)
बॉलिंग: टोड मर्फी 5/82, नाथन लियोन 1/98
Write a Comment